×

UP का ये जिले कोरोना से त्रस्त, आज 3 मरीजों की मौत, सामने आए इतने नए केस

जिला स्वास्थ्य महकमें के अनुसार आज 1526 सैंपल टेस्ट किए गए। जिनमें से 17 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 806 कोरोना सैंपल टेस्ट रिपोर्ट आनी अभी बाकी हैं।

Newstrack
Published on: 19 July 2020 10:33 PM IST
UP का ये जिले कोरोना से त्रस्त, आज 3 मरीजों की मौत, सामने आए इतने नए केस
X

मेरठ: मेरठ जनपद में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। रविवार को मेरठ में एक महिला समेत तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गई। वहीं आज कोरोना के 17 नए मरीज मिले हैं। इनमें पत्रकार, ज्वैलर, आंगनवाड़ी, छात्रा शामिल हैं।

3 की मौत सामने आए 17 नए केस

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ विश्वास चौधरी ने बताया कि आज 57 वर्षीय बुढ़ाना गेट निवासी कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई। इनके अलावा सेना अस्पताल में कार्यरत चौबला जानी निवासी 62 वर्षीय कोरोना पीड़ित की सेना अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। 17 जुलाई को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराए गए मोहल्ला कल्याण सिंह, मवाना रोड़ निवासी 50 वर्षीय श्रमिक की भी आज उपचार के दौरान मौत हो गई। जिला सर्विलांस अधिकारी के अनुसार आज हुई तीन मौतों के बाद मेरठ में कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा 82 पर पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें- अब बिना कोरोना लक्षण के भी मिलेगी होटल्स- रिसॉर्ट में रहने की सुविधा, जानिए कैसे

जिला स्वास्थ्य महकमें के अनुसार आज 1526 सैंपल टेस्ट किए गए। जिनमें से 17 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 806 कोरोना सैंपल टेस्ट रिपोर्ट आनी अभी बाकी हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ विश्वास चौधरी के अनुसार जिले में अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1737 हो गई है। उन्होंने बताया कि आज मिले मरीजों में 10 महिला वर्ग से हैं जबकि सात पुरुष वर्ग से हैं।

जिले में जारी कोरोना का कहर

नए संक्रमितों में सुभारती में तैनात 28 वर्षीय एक महिला चिकित्सक, रोशनपुर डोरली निवासी 40 वर्षीय आंगनवाड़ी, शीश महल निवासी 38 वर्षीय पत्रकार, पंजाबी पुरा निवासी 48 वर्षीय ज्वैलर, पल्लवपुरम निवासी 42 वर्षीय महिला दुकानदार,मवाना रोड तलवार पेट्रोल पंप के पास रहने वाली 19 वर्षीय बीए की छात्रा, मुल्तान नगर निवासी 65 वर्षीय कारोबारी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- ‘कथित कोरोना मरीज’ जबरन एडमिट, अस्पताल पर लगा ये बड़ा आरोप

जिला स्वास्थ्य महकमें के अनुसार मेरठ में आज 17 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस प्रकार अब तक मेरठ में कुल 1268 संक्रमित ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। मेरठ में सक्रिय मरीजों की संख्या 387 है।

रिपोर्ट- सुशील कुमार

Newstrack

Newstrack

Next Story