×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP के इस जिले में कोरोना से हाहाकार, सामने आए इतने नए केस, एक की मौत

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ विश्वास चौधरी ने बताया कि किठौर के वार्ड नम्बर आठ निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग की आज मेडिकल के कोविड अस्पताल में मौत हो गई।

Newstrack
Published on: 20 July 2020 11:08 PM IST
UP के इस जिले में कोरोना से हाहाकार, सामने आए इतने नए केस, एक की मौत
X

मेरठ: जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काबू में नही आ पा रही है। सोमवार को जहां एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं 37 लोग कोरोना संक्रमित मिले। इनमें बच्चा जेल में खाना बनाने वाला रसोइया और स्वीपर भी शामिल हैं। इसके अलावा बैंक मैनेजर और पेट्रोल पंप का कर्मचारी भी संक्रमित मिला है।

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1774

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ विश्वास चौधरी ने बताया कि किठौर के वार्ड नम्बर आठ निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग की आज मेडिकल के कोविड अस्पताल में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आज 1506 सेंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे। जिनमें से 37 पॉजिटिव आए हैं। इनमें 15 महिला वर्ग से हैं। आज 31 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए। सोमवार को मिले कोरोना पॉजिटिवों के साथ ही जिले में अब पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1774 हो चुकी है। वहीं कोरोना से आज एक मरीज की मौत हो गई। जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा जिले में अब 83 हो गया है।

ये भी पढ़ें- UP में होम आइसोलेशन के लिए गाइडलाइन जारी, माननी होंगी ये शर्तें

आज नए कोरोना संक्रमितों की संख्या भी 16 है। जिला सर्विलांस अधिकारी के अनुसार आज मिले नए कोरोना मरीजों में बच्चा जेल का 42 वर्षीय रसोइया, 40 वर्षीय स्वीपर , 36 वर्षीय पल्लवपुरम निवासी युवक जो कि सुरजकुंड में स्थित एक बैंक शाखा में मैनेजर है, 25 वर्षीय आईसीआईसीआई बैंक कर्मी, फूलबाग कालोनी निवासी 50 वर्षीय खेल कारोबारी, गंगानगर निवासी 42 वर्षीय मेडिकल स्टोर संचालक,गंगानगर निवासी 34 वर्षीय एक महिला और उसकी तीन वर्षीय बच्ची शामिल हैं।

बच्चा जेल का रसोइया और स्वीपर कोरोना पॉजिटिव

उधर,बच्चा जेल का रसोइया और स्वीपर के कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। रसोइया प्रतिदिन बच्चा जेल में बंद बच्चों के लिए खाना बनाता था। बच्चा जेल का स्वीपर कांटेक्ट से कोरोना पॉजिटिव आया है। जबकि रसोइया का कोरोना पॉजिटिव एक नई चेन है। वह कहां से पॉजिटिव हुआ इसके बारे में पता किया जा रहा है। वहीं बच्चा जेल में रह रहे सभी बच्चों को क्वारंटाइन कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन पर दुनिया को मिली बड़ी खुशखबरी, इस देश ने 10 करोड़ डोज…

बच्चा जेल का सैनिटाइज करवाने और जेल में रह रहे बच्चों के टेस्ट के लिए स्वास्थ विभाग ने टीम गठित की है। वहीं सूरज कुंड स्थित बैंक के मैनेजर के कोरोना पॉजिटिव आने से सूरज कुंड के स्पोर्टस व्यापारियों में भी दहशत का माहौल है। इस बैंक में अधिकांश स्पोर्टस व्यापारियों के खाते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बैंक मैनेजर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्टाफ और उन स्पोर्टस व्यापारियों को होम क्वारंटाइन होने के लिए कहा है जो मैनेजर के संपर्क में आए हैं।

रिपोर्ट- सुशील कुमार



\
Newstrack

Newstrack

Next Story