×

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: इस खतरनाक बदमाश को मुठभेड़ में किया ढेर  

जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कल रात बदमाशों द्वारा टीपीनगर के शिवपुरम में मोनू और चंद्रवीर से लूटपाट की गई। विरोध करने पर दोनों को घायल कर दिया गया। बदमाश मोनू की स्कूटी भी लूट ले गए। बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीपीनगर पुलिस बागपत बाईपास रोड के पास वंडर सिटी कॉलोनी के सामने चेकिंग कर रही थी।

SK Gautam
Published on: 26 Jan 2020 8:18 AM GMT
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: इस खतरनाक बदमाश को मुठभेड़ में किया ढेर  
X

मेरठ: उत्तर प्रदेश की मेरठ जनपद की पुलिस ने मुठभेड़ में डेढ़ लाख के इनामी चांद उर्फ काले ढेर कर दिया। मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है। बदमाश के पास से एक कारबाइन, एक बंदूक, पचास कारतूस और एक बाइक मिली है। बदमाश का दूसरा साथी भाग निकला।

जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कल रात बदमाशों द्वारा टीपीनगर के शिवपुरम में मोनू और चंद्रवीर से लूटपाट की गई। विरोध करने पर दोनों को घायल कर दिया गया। बदमाश मोनू की स्कूटी भी लूट ले गए। बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीपीनगर पुलिस बागपत बाईपास रोड के पास वंडर सिटी कॉलोनी के सामने चेकिंग कर रही थी।

ये भी देखें : घंटाघर के सामने CAA और NCR बिल का विरोध कर रहे समर्थकों ने किया झंडा रोहण

देर रात करीब पौने एक बजे बाइक पर आ रहे दो युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की।

पुलिस की गोली लगते ही एक बदमाश जमीन पर गिर पड़ा। दूसरा बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस, घायल बदमाश को जिला असपताल लेकर आई, जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। । मुठभेड़ में बदमाशों की गोली लगने से हेड कांस्टेबल मनोज दीक्षित भी घायल हुआ है। मृतक बदमाश के पास से एक कारबाईन, 32 बोर की बंदूक, 50 कारतूस, एक बाइक बरामद हुई।

ये भी देखें : ऐसे होता है आपका मोबाइल हैक, भूल कर भी न करें ये

प्रवक्ता के अनुसार बदमाश की शिनाख्त किला परीक्षितगढ़ निवासी डेढ़ लाख के इनामी चांद मोहम्मद के रूप में हुई है। मुठभेड़ की कमान स्वयं एसएसपी अजय साहनी ने संभाल रखी थी। प्रवक्ता के अनुसार मृतक बदमाश पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में दो दर्जन से भी अधिक हत्या,लूट,डकैती के मुकदमें दर्ज थे।

बहरहाल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पुलिस के साथ आम लोगों के लिए दहशत का पर्याय बने चांद उर्फ काले बदमाश के मारे जाने से पुलिस के साथ ही स्थानीय लोंगो ने राहत की सांस ली है।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story