TRENDING TAGS :
मेरठ में कोरोना का कहर जारी: 3 की मौत, एक दिन में आए इतने केस
कोरोना संक्रमण ने जनपद में बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिलने का रिकार्ड बनाया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 191 नए केस मिले हैं। जबकि कोरोना से एक महिला समेत तीन और लोगों की मौत हो गई।
मेरठ: कोरोना का कहर मेरठ में बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना संक्रमण ने जनपद में बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिलने का रिकार्ड बनाया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 191 नए केस मिले हैं। जबकि कोरोना से एक महिला समेत तीन और लोगों की मौत हो गई।
मृतक संख्या 138
मेरठ के सीएमओ डॉ राजकुमार ने बताया कि जिले में कोरोना से तीन और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 138 हो गई। 191 नए केस मिलने से संख्या 5327 हो गई। यह आंकड़ा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को परेशान कर देने वाला है, क्योंकि अभी तक इतने मरीज नहीं मिले थे। इनमें सुभारती मेडिकल कालेज के 16 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
यह पढ़ें...फुटओवर ब्रिज का निर्माण तेज, इसी साल पूरा होगा काम, इस जिले में शुरू तैयारियां
2886 सैंपलों की जांच में 191 नए मरीज
सीएमओं के अनुसार बुधवार को 2886 सैंपलों की जांच में 191 नए मरीज मिले। इसमें दर्जनभर मेडिकल स्टाफ के लोग हैं। मेडिकल कालेज कैंपस में आधा दर्जन लोग व चार सैन्यकर्मी भी संक्रमित हो गए हैं। इसके साथ ही एक दिन में एक्टिव मरीजों की संख्या 80 पहुंच गई है। आज मिले 191 कोरोना संक्रमित मरीजों में 83 महिलाएं शामिल हैं। सबसे ज्यादा संख्या स्वास्थ्यकर्मियों की है।
सोशल मीडिया से
कुल 18 स्वास्थ्यकर्मी पॉजिटिव
आज कुल 18 स्वास्थ्यकर्मी पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। हाउसवाइफ और स्टूडेंट्स का भी संक्रमितों में बड़ा आंकड़ा है। इनके अलावा वकील, बैंककर्मी, पुलिस लाइन में पुलिस बिजनेसमेन, किसान, मजदूर, दुकानदार, टीचर, ड्राइवर कोरोना संक्रमित मिले हैं।
यह पढ़ें...रिया ने चली चाल: किया ये बड़ा दावा, जमानत के लिए नया पैतरा
1.94 लाख लोगों का सैंपल
स्वास्थ्य विभाग के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक करीब 1.94 लाख लोगों का सैंपल लिया जा चुका है। आंकड़ों के मुताबिक 1882 मरीजों की रिपोर्ट पेडिंग में है। 105 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। एक्टिव केस 1265 तक पहुंच गया है। होम आइसोलेशन में 364 मरीज इलाज ले रहे हैं। उधर, देवलोक कालोनी,टीपी नगर निवासी 50 साल की महिला मरीज की मौत हो गई। इनके अलावा मीनाक्षीपुरम निवासी 70 साल और लावड़ निवासी 62 साल के मरीज की मौत हो गई। मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में मरीजों की संख्या सौ से ज्यादा बनी हुई है।
जनपद के नए-नए स्थानों से सामने आ रही कोरोना चेन से स्वास्थ्य विभाग के अफसर अफरातफरी में हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के अनुसार आने वाले दिनों में और मरीज मिलेंगे। संक्रमण बढऩे की वजह लोगों की बाजारों में आवाजाही बताई जा रही है।
रिपोर्टर-सुशील कुमार,मेरठ