TRENDING TAGS :
SSP ने पूर्व एसओ हस्तिनापुर को किया निलंबित, लगा है ये बड़ा आरोप
आईजी मेरठ प्रवीण कुमार ने जांच के आदेश दिए, जिसके बाद एसएसपी ने विभागीय जांच बैठा दी। जांच सीओ मवाना उदय प्रताप सिंह को दी गई है।
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के हस्तिनापुर पुलिस थाने के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह को बिजली चोरी में पकड़े जाने के बाद आज निलंबित कर दिया गया। मवाना क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह ने इस बारे में आज बताया कि द्रोपदी घाट के पास आलीशान फार्म हाउस बनाने के प्रकरण में एसएसपी मेरठ अजय साहनी द्वारा हस्तिनापुर पुलिस थाने के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह को कल लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए थे।
यह पढ़ें..कोरोना योद्धाओं का सम्मान: समाजसेवी मोहम्मद मारूफ ने किया सम्मानित
इस कार्रवाई के तुरंत बाद बिजली विभाग की टीम ने पूर्व एसओ के शास्त्रीनगर स्थित आवास पर छापेमारी करते हुए बिजली चोरी पकड़ी है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज होने के बाद एसएसपी,मेरठ द्वारा आज पूर्व थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया। उधर एसओ के खिलाफ पूर्व में प्रचलित जांच की फाइल आईजी ने तलब कर ली है।
आलीशान फार्म हाउस का खुलासा
बता दें कि मंगलवार को स्थानीय कुछ समाचार पत्रों द्वारा हस्तिनापुर स्थित द्रौपदी घाट के पास धर्मेंद्र के आलीशान फार्म हाउस का खुलासा किया गया था। आरोप है कि सवा दो साल से हस्तिनापुर थाने में तैनात धर्मेंद्र ने पद का दुरुपयोग कर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। इसका खुलासा होने के बाद एसएसपी अजय साहनी ने धर्मेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। उनकी जगह पर क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह को थाने का चार्ज दिया है। आईजी मेरठ प्रवीण कुमार ने जांच के आदेश दिए, जिसके बाद एसएसपी ने विभागीय जांच बैठा दी। जांच सीओ मवाना उदय प्रताप सिंह को दी गई है।
अधिकारियों को बिजली चोरी की भी शिकायत
पूर्व एसओ के खिलाफ कार्रवाई होते ही किसी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को बिजली चोरी की भी शिकायत दे दी। इसके तुरंत बाद बिजली विभाग की टीम ने धर्मेंद्र सिंह के शास्त्रीनगर एस-2-एस कॉर्नेशन कॉलोनी स्थित मकान पर छापा मारा। टीम ने पाया कि बसवार से सीधे केबिल जोड़कर बिजली चोरी हो रही थी और एसी चलाया जा रहा था। बिजली विभाग की ओर से धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ कंकरखेड़ा के बिजली थाने में विद्युत चोरी निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है।
भुगभोगी ने रखा पक्ष
वहीं पूर्व एसओ हस्तिनापुर धर्मेंद्र सिंह ने अपना पक्ष खते हुए मीडिया को बताया है कि यह जमीन मेरे ससुर ने मेरी पत्नी के नाम पर खरीदी है। इसका पूरा भुगतान उनके ही बैंक खाते से किया गया है। सारे दस्तावेज मेरी पत्नी के पास हैं, जो जांच में दिए जाएंगे। दूसरी ओर लॉकडाउन के शुरुआत में ही परिवार मेरे साथ हस्तिनापुर चला आया था। तब से लेकर अभी तक पूरा परिवार वहीं रह रहा था। इस दौरान फ्लैट पर कोई नहीं था और वह बंद पड़ा था। लॉकडाउन के दौरान कनेक्शन के लिए भी प्रयास किया था, लेकिन मिल नहीं पाया। चूंकि फ्लैट पर कोई रह नहीं रहा था, इसलिए वहां बिजली चोरी नहीं की गई।
यह पढ़ें..चली तबादला एक्सप्रेस: सीएमओ लखनऊ समेत 08 का ट्रांसफर, देखें लिस्ट
उधर क्षेत्र के पूर्व विधायक गोपाल काली ने सत्ता पक्ष के एक नेता, एक स्थानीय नेता और पूर्व एसओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया कि धर्मेंद्र सिंह ने इलाके में अवैध शराब की करीब 250 से ज्यादा भट्ठी चलवाई हुई हैं। इन सभी से पैसा लिया जाता था। जमीनों पर कब्जे कराए जा रहे हैं। उन्होंने शासन से जांच की मांग की है।
रिपोर्टर सुशील कुमार,मेरठ।