TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News: युवाओं को है पुस्तकों से प्यार, लाइब्रेरी की मांग पर जागरूकता रैली

Meerut News: पिलखुआ के गांव देहरा की गलियों में गुरुवार को यही नारा गूंज रहा था। ग्राम पाठशाला द्वारा पिलखुआ के अल आफिया पब्लिक स्कूल से लाइब्रेरी के लिए एक जागरूकता रैली निकाली गई।

Sushil Kumar
Published on: 8 Jun 2023 6:46 PM IST
Meerut News: युवाओं को है पुस्तकों से प्यार, लाइब्रेरी की मांग पर जागरूकता रैली
X
(Pic: Newstrack)

Meerut News: ‘बोल युवा क्या मांग है, लाइब्रेरी-लाइब्रेरी!’ यदि आप सोच रहे हैं यह एक नारा है तो आप सही सोच रहे हैं। पिलखुआ के गांव देहरा की गलियों में गुरुवार को यही नारा गूंज रहा था। ग्राम पाठशाला द्वारा पिलखुआ के अल आफिया पब्लिक स्कूल से लाइब्रेरी के लिए एक जागरूकता रैली निकाली गई। जिसका शुभारंभ चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने किया। यही नहीं जागरूकता रैली में कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने स्वयं भी पूरे गांव का भ्रमण किया।

‘हर एक बच्चे के हाथ में किताब होनी चाहिए’

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा कि ग्राम पाठशाला द्वारा जो यह अभियान चलाया गया है, वह सराहनीय है। ग्राम पाठशाला और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के बीच एक एमओयू भी साइन हुआ है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से 600 से अधिक कॉलेज जुड़े हुए हैं, जिसमें लाइब्रेरी खुलवाने के लिए ग्राम पाठशाला के जनजागरण अभियान में विश्वविद्यालय सहयोग करेगा। कॉलेजों से भी वार्ता की जाएगी कि वह भी इस अभियान से जुड़ें छाcत्रों को भी इस अभियान से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हर एक बच्चे के हाथ में किताब होनी चाहिए। हर बुजुर्ग हर जवान के हाथ में भी किताब होनी चाहिए, एक किताब पढ़ने से व्यक्ति में सकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है, यदि एक बच्चा पढ़ाई करेगा तो उससे गांव ही नहीं बल्कि देश भी तरक्की करेगा। एक किताब बड़ी से बड़ी मुसीबत को भी आसान कर देती है इसीलिए सभी बच्चों को पढ़ना चाहिए। चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर वीरपाल सिंह ने ग्राम पाठशाला और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बीच हुए एमओयू के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से ग्राम पाठशाला द्वारा हरगांव लाइब्रेरी खोलने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

पिपलेडा गांव की लाइब्रेरी देखने पहुंचे कुलपति

पिलखुआ स्थित गांव देहरा में जागरूकता रैली के पश्चात गांव पिपलेडा की लाइब्रेरी को देखने के लिए कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला पहुंची ग्राम पाठशाला द्वारा खोली गई इस लाइब्रेरी में पढ़ रहे बच्चों से भी कुलपति ने वार्ता की। लाइब्रेरी मैं पढ़ रहे छात्रों ने कुछ किताबों की कमी होने की बात कही, इस पर कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने जल्द ही उन्हें किताब उपलब्ध कराने की बात कही।



\
Sushil Kumar

Sushil Kumar

Next Story