×

Meerut News: शातिर गौ तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल, साथी फरार

Meerut News: पुलिस की गोली लगने से अरुण घायल हो गया उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

Sushil Kumar
Published on: 1 July 2023 10:39 AM IST
Meerut News: शातिर गौ तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल, साथी फरार
X
Meerut News (photo: social media )

Meerut News: उत्तर प्रदेश के थाना परतापुर क्षेत्र में पुलिस की गोतस्करों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने शातिर गोतस्कर अरुण को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका दूसरा साथी बहरा पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो मौके से फरार हो गया। पुलिस की गोली लगने से अरुण घायल हो गया उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। घायल बदमाश मेरठ व गाजियाबाद के विभिन्न थानाक्षेत्रों में भी गौकशी/ लूट / हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। घायल बदमाश के कब्जे से एक मोटरसाइकिल,315 बोर का देशी तंमचा और कुछ जिन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने आज सुबह मुठभेड़ के बावत जानकारी दोते हुए बताया कि कल देर रात थाना परतापुर पुलिस प्रभारी निरीक्षक रामफल सिह की अगुवाई में ग्राम गेझा मुजक्कीपुर जाने वाले रास्ते पर चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल स्प्लैण्डर प्लस न0 UP14CP9113 पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिये, पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटरसाईकिल सवार को रूकने का इशारा किया गया तो अभियुक्तगण द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी I पुलिस टीम द्वारा भी उक्त बदमाश का पीछा करके आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी, जिसमें एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया । जबकि दूसरा अभियुक्त मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसएसपी के अनुसार घायल अभियुक्त ने अपना नाम अरूण पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम सालेनगर उर्फ जौहरा थाना जानी मेरठ हाल पता ग्राम अच्छरौण्डा थाना परतापुर मेरठ बताया है। घायल अभियुक्त ने फरार साथी का नाम बहरा पुत्र अज्ञात निवासी गढमुक्तेश्वर थाना गढ हापुड व हाल पता सिवालखास थाना जानी मेरठ बताया है। घायल अभियुक्त शातिर किस्म का गौ-तस्कर है, जो जनपद मेरठ/ गाजियाबाद के विभिन्न थानाक्षेत्रों में भी गौकशी/ लूट / हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना परतापुर पर विधिक कार्यवाही की गयी है।



Sushil Kumar

Sushil Kumar

Next Story