TRENDING TAGS :
Meerut News: "मेरी माटी, मेरा देश" के प्रचार के लिए निकली एलईडी वैन, डीएम व जिला सूचना अधिकारी ने झंडी दिखाकर किया रवाना
Meerut News: जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक पुनीत माटी-वन्दनोत्सव है। जिसमे हम सभी के लिए अपनी विराट संस्कृति विरासत के अवलोकन व मातृभूमि के वीर सपूतों/स्वतंत्रता संग्राम के जाने-अनजाने सेनानियों के योगदान से प्रेरणा लेने का स्वर्णिम अवसर है
Meerut News: आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह मेरी माटी, मेरा देश अभियान के अन्तर्गत प्रचार प्रसार हेतु सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा प्रेषित एलईडी वैन को जिलाधिकारी दीपक मीणा व जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार ने कैम्प कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक पुनीत माटी-वन्दनोत्सव है। जिसमे हम सभी के लिए अपनी विराट संस्कृति विरासत के अवलोकन व मातृभूमि के वीर सपूतों/स्वतंत्रता संग्राम के जाने-अनजाने सेनानियों के योगदान से प्रेरणा लेने का स्वर्णिम अवसर है। हम सभी संकल्पित होकर इस महोत्सव को मनाएं तो यह हमारा परम सौभाग्य होगा। सौभाग्यमय उत्सवी रस की जन जन तक पहुंच का सुनिश्चय सरकार का ध्येय है।
उन्होंने कहा कि देश की राष्ट्रीय एकता और अखण्डता को बनाये रखने के लिये सरकार एवं शासन की मंशा के अनुरूप आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत दिनांक 9 अगस्त 2023 से 15 अगस्त 2023 तक समूचे भारत देश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिससे कि अधिक से अधिक नागरिक अपने स्वतंत्रता आंदोलन, भारत माता के वीर सपूतों, स्वतंत्रता संग्राम के जाने अनजाने सेनानियों तथा स्वतंत्र भारत के विकसित होने के पावन लक्ष्य के साथ विभिन्न प्रकार के विकास कार्यक्रमों से लोग जुड़ सके इसके लिये एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से जनपद के प्रमुख स्थलों, प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक स्थलों आदि स्थानों पर संचालन किया जायेगा, जिससे युवाओं को अपनी संस्कृति विरासत के अवलोकन व मातृभूमि के वीर सपूतों/स्वतंत्रता संग्राम के जाने-अनजाने सेनानियों के बलिदान/योगदान के बारे में जानकारी प्राप्त होगीं।