×

Meerut News: सरकारी योजनाओं का हर तबके को मिले लाभ, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने अधिकारियों संग बैठक में दिए निर्देश

Meerut News: बैठक में मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी लाभार्थियों तक पहुंचाया जाए।

Sushil Kumar
Published on: 14 Aug 2023 7:03 PM IST
Meerut News: सरकारी योजनाओं का हर तबके को मिले लाभ, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने अधिकारियों संग बैठक में दिए निर्देश
X
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने दिया निर्देश सरकारी योजनाओं का हर तबके को मिले लाभ: Photo- Newstrack

Meerut News: जिला पंचायत सभागार में राज्यमंत्री मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय भारत सरकार डा. संजीव बालियान की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। बैठक में जनपद में समस्त विभागों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की गई। मंत्री ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी लाभार्थियों तक पहुंचाया जाए।

फीता काटने के प्रोग्राम में जनप्रतिनिधियों को जरूर बुलाएं

राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कराए जा रहे विकास कार्यों के संबंध में जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जाए। उनसे सुझाव प्राप्त कर कार्रवाई की जाए। पूर्ण हुई परियोजनाओं का लोकार्पण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्यों को संबंधित समस्त अधिकारी गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करें।

सरकारी योजनाओं की स्थिति की समीक्षा

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी द्वारा मनरेगा अंतर्गत प्रत्येक ग्राम में मिनी स्टेडियम, वृक्षारोपण तथा पशु शेड योजना के संबंध में अवगत कराया गया। राज्यमंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि मनरेगा पशु शेड योजना का लाभ अधिक से अधिक पशुपालकों तक पहुंचाया जाए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा महिला समूहों द्वारा की जा रही फूलों की खेती तथा महिलाओं द्वारा विद्युत सखी योजना के सफल क्रियान्वयन से अवगत कराया गया।

मेरठ के सभी वार्ड हो चुके हैं ओडीएफ

बैठक के दौरान स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बताया गया कि जनपद के सभी वार्ड ओडीएफ घोषित किये जा चुके है। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम की प्रगति के बारे में राज्यमंत्री को अवगत कराया गया। राज्यमंत्री द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि योजना के तहत पाइपलाइन डालने के बाद सड़कों की मरम्मत शीघ्र किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने दिए ये निर्देश

बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आज दिशा की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठायी गईं समस्याएं एवं दिये गये सुझावों का अक्षरशः पालन करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने समस्त जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुये कहा कि अगली दिशा की बैठक से पूर्व संज्ञान में लाये गये संबंधित प्रकरणों पर कार्यवाही करते हुये शत-प्रतिशत निस्तारण का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर राज्यमंत्री ऊर्जा डा. सोमेन्द्र तोमर, राज्यमंत्री जलशक्ति दिनेश खटीक, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, महापौर हरिकांत आहलूवालिया, विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, एमएलसी डा. सरोजिनी अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, विधायक सरधना अतुल प्रधान, जिलाधिकारी दीपक मीणा, सीडीओ शशांक चौधरी, नगरायुक्त अमित पाल शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Sushil Kumar

Sushil Kumar

Next Story