TRENDING TAGS :
Meerut News: पिटबुल के साथ फरार हुआ मालिक, पुलिस दे रही दबिश
Meerut News: थाना कंकरखेड़ा पुलिस पिछले पांच दिन से पिटबुल की तलाश में जुटी है। लेकिन, पिटबुल है कि पुलिस के लंबे हाथों की गिरफ्त में नहीं आ सका है। उधर, पिटबुल की दहशत का असर यह है कि लोग बच्चों को घर के बाहर अकेला नहीं छोड़ रहे हैं।
Meerut News: उत्तर प्रदेश की मेरठ जनपद की थाना कंकरखेड़ा पुलिस पिछले पांच दिन से पिटबुल की तलाश में जुटी है। लेकिन,पिटबुल है कि पुलिस के लंबे हाथों की गिरफ्त में नहीं आ सका है। उधर, पिटबुल की दहशत का असर यह है कि लोग बच्चों को घर के बाहर अकेला नहीं छोड़ रहे हैं। दरअसल, थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के वैष्णोधाम कालोनी में 29 मई की रात को सिपाही सुधीर मलिक की आठ वर्षीय बेटी वर्णिका अपने घर के बाहर ही साइकिल चला रही थी। तभी पड़ोस के राजकुमार के पालतू पिटबुल कुत्ते ने वर्णिका पर हमला कर, उसे आठ स्थान पर काट लिया था।
आठ वर्षीय बच्ची को पिटबुल ने था काटा
घटना के बाद परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज के साथ थाने में तहरीर देकर एफआइआर दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कुत्ते के मालिक को गिरफ्तार नहीं किया। मामले ने तूल पकड़ा और पुलिस के उच्चाधिकारियों ने इस संदर्भ में जानकारी की तो पुलिस हरकत में आई और कुत्ते के मालिक को गिरफ्तार करने पहुंची। तब मालूम हुआ कि मालिक अपने कुत्ते सहित घर से फरार है। वहीं पिटबुल कुत्ते को पकड़ने गई नगर निगम की टीम भी ऐक्शन के नाम पर स्ट्रीट डॉग को पकड़ कर वापस आ गई।
पालतू कुत्ते का नगर निगम में पंजीकरण नहीं
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस राजकुमार ने पिटबुल पाला है, उसका नगर निगम में पंजीकरण नहीं है। यही नहीं शहर में कई लोगों ने पिटबुल डॉग पाल रखे हैं, जिनका नगर निगम में रजिस्ट्रेशन भी नहीं हैं। जबकि, दुनिया के सबसे खतरनाक कुत्तों में पिटबुल शामिल है। इस नस्ल के कुत्ते अपने आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते हैं। अन्य कुत्ते इतने खतरनाक घाव नहीं देते जितने इनकी वजह से घाव आते हैं, इसलिए पिटबुल ज्यादा बदनाम हैं। लोगों का कहना है कि जब से वर्णिका पर हमला हुआ है तमाम बच्चों और बुजुर्गों ने घर से बाहर निकलना ही बंद कर दिया है।
ये कहना है पुलिस का
थाना कंकरखेड़ा पुलिस प्रभारी नीरज मलिक का कहना है कि वर्णिका के पिता की तहरीर पर पिटबुल कुत्ते के स्वामी राजकुमार पर धारा 289 में केस दर्ज किया है। कुत्ते और उसके स्वामी को पकड़ने की लिए दबिश दी जा रही है।