×

Meerut News: चोरी के माल सहित पांच अभियुक्त गिरफ्तार,बस में सवार सर्राफा कारोबारियों को बनाते थे अपना निशाना

Meerut News: एसएसपी ने बताया कि अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी गये माल तीन कंगन पीली धातु व दो रोड पीली धातु के साथ गिरफ्तार किया गया। एसएसपी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास रहा है।

Sushil Kumar
Published on: 8 July 2023 10:51 PM IST
Meerut News: चोरी के माल सहित पांच अभियुक्त गिरफ्तार,बस में सवार सर्राफा कारोबारियों को बनाते थे अपना निशाना
X
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी (Pic: Newstrack)

Meerut News: मेरठ में बस में सवार मुजफ्फरनगर के सराफा कारोबारी के लाखों रुपये के जेवरात चोरी करने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर चोरी की गई नकदी व लाखों रुपये के जेवरात बरामद किये हैं। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने पुलिस को मिली इस कामयाबी की जानकारी देते हुए बताया कि बीती 22 जून को शामली रोड गऊशाला थाना कोतवाली जिला मुजफ्फरनगर निवासी संजीव वर्मा पुत्र ओम प्रकाश वर्मा निवासी के बैग से एक लाख रुपये नकद, एक अंगूठी डायमंड, साढे 17 ग्राम फाइन सोना, 85 ग्राम गला हुआ सोना 92 टंच का, 3 सेम्पिल कंगन सोने के कीमती 850000/- रुपये कुल नगद सहित 9,50,000/- रुपये रोडवेज बस से मेरठ आते हुए चोरी कर लिये गये । घटना के संबंध में 23 जून को थाना सदर बाजार पर मु0अ0स0 84/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया ।

एसएसपी के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों के नाम निजाम पुत्र ताहिर निवासी गली नं0 06 श्यामनगर थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ, खालिद पुत्र अलाऊद्दीन निवासी लिसाडी गाँव सोकीन गार्डन कालोनी थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ, इकबाल पुत्र अमीर मौहम्मद निवासी मजीदनगर आजम स्कूल वाली गली नं0 06 श्यामनगर थाना लिसाडीगेट जनपद मेरठ, फिरोज पुत्र मोबीन निवासी गली नं0 13 डवाईनगर थाना नौचन्दी जनपद मेरठ, फैजान पुत्र महमूद निवासी जामिया चौक मेवगढी थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ हैं। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की अगुवाई थाना सदर बाजार थानाध्यक्ष शशांक द्विवेदी कर रहे थे।

एसएसपी ने बताया कि अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी गये माल तीन कंगन पीली धातु व दो रोड पीली धातु के साथ गिरफ्तार किया गया। एसएसपी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास रहा है। अभियुक्तों से पूछताछ कर इनके गिरोह के शेष सदस्यों व इनके द्वारा अभी तक की गई आपराधिक वारदातों का पता लगाया जा रहा है।



Sushil Kumar

Sushil Kumar

Next Story