×

Meerut News: फर्जी दस्तावेजों के साथ चार बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, कर रहे थे जूता फैक्ट्री में नौकरी

Meerut News: पुलिस ने चार फर्जी आधार कार्ड, पांच एटीएम, दो पैन कार्ड, दो बैंक पास बुक, चार चेक बुक, एक कोव्ड-19 सर्टिफिकेट आदि बरामद किया है।

Sushil Kumar
Published on: 5 Jun 2023 3:29 AM IST
Meerut News: फर्जी दस्तावेजों के साथ चार बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, कर रहे थे जूता फैक्ट्री में नौकरी
X
(Pic: Newstrack)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में फर्जी दस्तावेजों के साथ भारतीय नागरिक बनकर रहने वाले चार बांग्लादेशी नागरिकों करे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने चार फर्जी आधार कार्ड, पांच एटीएम, दो पैन कार्ड, दो बैंक पास बुक, चार चेक बुक, एक कोव्ड-19 सर्टिफिकेट आदि बरामद किया है। थाना खरखौदा पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 120बी, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 14 विदेशी अधिनियम पंजीकृत कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि एटीएस फील्ड इकाई मेरठ को मुखबिर द्वारा थाना खरखौदा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों के रहने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एटीएस फील्ड इकाई मेरठ द्वारा सोजिब खान पुत्र मोहम्मद मोज्जिम खान निवासी ग्राम गोसाई बाड़ी, थाना घोनूर जिला बबूरा, बांग्लादेश, मौ0 माजिदुल खान पुत्र मौ0 अजीमुदीन निवासी ग्राम दोखिन तीतपारा थाना डिमला जिला निलफामरी बांगलादेश, मौ0 मोंटू खान पुत्र मौ0 अजीमुदीन निवासी ग्राम दोखिन तीतपारा थाना डिमला जिला निलफामरी बांगलादेश एवं मोज्जेम खान पुत्र स्व. अनीसुर खान निवासी ग्राम चुनियावाडा, पोस्ट गोसाई बड़ी, जिला बोगरा, बांग्लादेश को मय कूटरचित दस्तावेजों जैसे भारतीय आधार कार्ड, पैनकार्ड, बैंक खाते इत्यादि समेत चैधरी आयरन स्टोर के सामने हापुड मेरठ रोड धीरखेडा से पुलिस ने हिरासत में लिया।

अभियुक्तगण ग्राम धीरखेडा थाना खरखौदा जनपद मेरठ स्थित जूतों की फैक्ट्री में काम करते थे। एसएसपी के अनुसार बांग्लादेशी कितने दिन से खरखौदा क्षेत्र में रह रहे थे, पारिवारिक स्थिति क्या है। इसके अलावा वह कहां कहां रह चुके हैं, वह फर्जी दस्तावेज उन्होंने कहां से तैयार कराएं इस मामले में जांच चल रही है। एटीएस टीम की अगुवाई प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव द्वारा की गई। एटीएस की इस टीम में निरीक्षक राजीव त्यागी, मुख्य आरक्षी भारत सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, गुरुमुख सैनी, सुमित कुमार, रोहित मलिक व आरक्षी वेदप्रकाश शामिल थे।

Sushil Kumar

Sushil Kumar

Next Story