Meerut News: बीजेपी का घर-घर संपर्क अभियान 31 जुलाई तक रहेगा जारी, बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने की घोषणा

Meerut News: भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक क्षेत्रीय कार्यालय हरमन सिटी बागपत रोड मेरठ पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने की और संचालन क्षेत्रीय महामंत्री डॉ विकास अग्रवाल ने किया।

Sushil Kumar
Published on: 26 July 2023 1:49 PM GMT
Meerut News: बीजेपी का घर-घर संपर्क अभियान 31 जुलाई तक रहेगा जारी, बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने की घोषणा
X

Meerut News: भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक क्षेत्रीय कार्यालय हरमन सिटी बागपत रोड मेरठ पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने की और संचालन क्षेत्रीय महामंत्री डॉ विकास अग्रवाल ने किया। बैठक में पार्टी के द्वारा पूर्व के अभियानों की समीक्षा एवं आगामी कार्य योजना तैयार की गई। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि घर-घर संपर्क अभियान 31 जुलाई तक जारी रहेगा। इसके पश्चात आगे का कार्यक्रम प्रदेश नेतृत्व तय करेगा। उन्होने कहा कि टिफिन बैठक हमारी निरंतर जारी रहेंगीl

सत्येंद्र सिसोदिया ने कहा कि पूरे प्रदेश में 35 करोड वृक्ष लगाए जाने हैं। इसी क्रम में पश्चिम क्षेत्र में छह करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। 30 जुलाई को मन की बात का कार्यक्रम है उस दिन वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी बड़े स्तर पर किया जाएगा। यह कार्यक्रम हम बूथ स्तर पर करते हैं वृक्षारोपण कार्यक्रम भी बूथ स्तर पर ही करके लक्ष्य को प्राप्त करेंगेl 5 और 6 अगस्त को जिला पंचायत सदस्य प्रशिक्षण वर्ग गाजियाबाद में होगा जिसके लिए क्षेत्र की ओर से 6 सदस्य टीम तय की गई है, जिसमें क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल क्षेत्रीय मंत्री विजेंद्र नागर, प्रमोद अट्टा, गोविंद चौधरी, सुखविंदर सोम इत्यादि रहेंगे l

बैठक में सर्वश्री क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष विजेंद्र अग्रवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी प्रदीप सैनी, रमेश गौड़ कश्यप, हरेंद्र जाटव क्षेत्रीय मंत्री इंद्रपाल बजरंगी, अंकुर राणा क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा इत्यादि रहे। बता दें कि उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से 2019 के चुनाव में भाजपा और उसकी सहयोगी अपना दल (एस) ने 64 सीटें जीतीं। भाजपा के लिए सीटें महत्वपूर्ण होने के कारण, पार्टी अब प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में लोगों से जुड़ने के लिए अपना पूरा प्रयास कर रही है।

सीसीएसयू पूर्व कुलपति प्रोफेसर रमेश चंद्र ने वीसी संगीता शुक्ला को दिया दस लाख का चेक

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के पूर्व कुलपति प्रोफेसर रमेश चंद्र ने कुलपति कार्यालय में आज दौरा कियाI कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने रमेश रमेश चंद्रा का पुष्प गुच्छ एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया तथा विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान के कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला को रुपए 10,00,000 का चेक प्रदान कियाI इस चेक का प्रयोजन उन्होंने विश्वविद्यालय में स्थित रसायन विज्ञान विभाग में सभी पाठ्यक्रम के टॉपर छात्रों में स्वर्ण पदक वितरित करने का बतायाI जिसे कुलपति महोदय द्वारा स्वीकार किया गयाI विश्वविद्यालय के अन्य विभागाध्यक्ष तथा शिक्षक भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे तथा गुलाब का फूल दे कर प्रोफेसर रमेश चंद्रा का सम्मान किया I

Sushil Kumar

Sushil Kumar

Next Story