×

Meerut News: जिले में 7 अगस्त से शुरू होगा मिशन इंद्रधनुष, 3 चरणों में आयोजित होगा अभियान

Meerut News: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 चलाया जाना है।

Sushil Kumar
Published on: 4 Aug 2023 10:08 PM IST
Meerut News: जिले में 7 अगस्त से शुरू होगा मिशन इंद्रधनुष, 3 चरणों में आयोजित होगा अभियान
X
Mission Indradhanush (Pic: Social Media)

Meerut News: जिले में 7 अगस्त से टीकाकरण के लिए मिशन इंद्रधनुष शुरू होगा। इस अभियान के तहत टीकाकरण से वंचित रहे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को विशेष तौर पर लाभान्वित किया जाएगा। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 7 अगस्त से मिशन इन्द्र धनुष 5.0 अभियान तीन चरणों में चला कर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन के अनुसार यह अभियान जिले में प्रथम चरण में 7 से 12 अगस्त तक, द्वितीय चरण 11 से 16 सितम्बर तक एवं तृतीय चरण 9 से 14 अक्टूबर तक आयोजित होगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 चलाया जाना है। जिसके अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं एवं 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पूर्ण टीकाकरण प्रदान किये जाने के उद्देश्य से सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 तीन चरणों में उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में चलाया जायेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार जनपद मेरठ के 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 26 शहरी क्षेत्र में कुल 1530 टीकाकरण सत्र स्थलो पर 0 से 5 वर्ष के 18540 बच्चों एवं 2578 गर्भवती महिलाओं को 11 जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु प्रतिरक्षित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 के माध्यम से शत् प्रतिशत प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य तय किया गया है जिसके अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं व 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण करके उन्हें कई गम्भीर बीमारियों जैसे टिटनेस, पोलियो, तपेदिक, गलाघोटू, काली खांसी, हेपेटाइटिस बी, पीलिया, हिब न्यूमोनिया, मैनेनजाइटिस (दिमागी बुखार), रोटा वायरस डायरिया एवं खसरा रूबैला आदि से उनका बचाव होता है। यह कार्यक्रम गर्भवती महिलाओं एवं छोटे बच्चों के लिये है। अभियान को सफल बनाने के लिए अन्य विभागों को सहयोग हेतु जिला अधिकारी महोदय द्वारा जारी किया जा चुके है।



Sushil Kumar

Sushil Kumar

Next Story