×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News: सठला गांव के कई घरों में पुलिस की छापेमारी, पकड़ा पटाखों का ज़खीरा, तीन गिरफ्तार

Meerut News:मकसूद अहमद निवासी ग्राम सटला थाना मवाना जनपद मेरठ के घर में पटाखा बनाते समय विस्फोट हो गया था, जिसके सम्बन्ध में पुलिस ने नाजिम को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

Sushil Kumar
Published on: 24 July 2023 9:02 AM IST
Meerut News: सठला गांव के कई घरों में पुलिस की छापेमारी, पकड़ा पटाखों का ज़खीरा, तीन गिरफ्तार
X
Meerut News (photo: social media )

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के थाना मवाना क्षेत्र के गांव सठला में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में अवैध ढंग से रखे गए पटाखे बरामद किए हैं। बता दें कि इस गाव में इससे पहले भी कई लोग अवैध पटाखों के साथ पकड़े जा चुके हैं। अभी शनिवार को मोहम्मद नाजिम पुत्र मकसूद अहमद निवासी ग्राम सटला थाना मवाना जनपद मेरठ के घर में पटाखा बनाते समय विस्फोट हो गया था, जिसके सम्बन्ध में पुलिस ने नाजिम को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश बहादुर सिंह ने कल देर रात मवाना पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई की आज सुबह जानकारी देते हुए बताया कि मवाना पुलिस द्वारा देर रात एक सूचना पर गांव सठला में भारी पुलिस फोर्स के साथ कई घरों में छापा कर आतिशबाजी पटाखे तैयार व अधवने पटाखे, फुलझडी बारूद पटाखों के रैपर सुतली बण्डल चमकीली गत्ते के छोटे डिब्बे पटाखे पैकिंग के लिए गत्ते के बड़े कार्टून कुल 185 प्लास्टिक के कट्टे माल बरामद किया गया है। पुलिस ने मौके से तीन अभियुक्तों अशरफ पुत्र मकसूद, नौशाद और रिहान पुत्र अमानुल्ला को गिरफ्तार किया है। जबकि नौ आरोपी मौके से फरार हो गए। फरार अभियुक्तों की गरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

बिना वैध लाइसेंस के विस्फोटक पदार्थ बनाते समय बड़ा विस्फोट हुआ

बता दें कि इसी गांव में 21 जुलाई को अकरम पुत्र चांद निवासी ग्राम सउला थाना मवाना जनपद मेरठ द्वारा अपने घर में चासुद्दीन तीरगर उर्फ पास पुत्र अजीज निवासी ग्राम सटला थाना मवाना जनपद मेरठ के साथ बिना वैध लाइसेंस के विस्फोटक पदार्थ बनाते समय बड़ा विस्फोट हुआ था। जिसमें मकान की लेंटर ,छत, दीवारे आदि क्षतिग्रस्त हो गई थी। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई थी। विस्फोट के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गये थे। पुलिस ने मौके पर क्षतिग्रस्त अकरम के मकान की तलाशी ली गयी तो मकान से विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ था। जिसके सम्बन्ध में थाना मवाना में 300/2023 धारा 286/336/427 व 3 विस्फोटक पदार्थ अधिक पंजीकृत किया गया था।



\
Sushil Kumar

Sushil Kumar

Next Story