TRENDING TAGS :
Meerut News: सॉल्वर गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार, वीडीओ की परीक्षा में फर्जी प्रवेश पत्र लेकर पहुंचा था आरोपी
Meerut News: आरोपी दुर्गा बाड़ी एबी गर्ल्स इण्टर कालेज सदर मेरठ में ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा दूसरे की जगह देने आया था
Meerut News: मेरठ में थाना सदर बाजार पुलिस ने सॉल्वर गैंग का एक और आरोपी गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया गैंग का सदस्य गौरव कुमार ग्राम बून्दरा कला थाना चान्दपुर जिला बिजनौर का रहने वाला है। आरोपी दुर्गा बाड़ी एबी गर्ल्स इण्टर कालेज सदर मेरठ में ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा देने आया था।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नगर जनपद मेरठ व क्षेत्राधिकारी कैन्ट के कुशल निर्देशन में थाना सदर बाजार मेरठ पुलिस टीम द्वारा ग्राम विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2018 की पुनर्परीक्षा से सम्बन्धित विद्यालय दुर्गा बाड़ी ए0बी0 गर्ल्स इण्टर कालेज सदर मेरठ में रोल नम्बर 00924648 पर वास्तविक अभ्यर्थी दीपक कुमार पुत्र छत्तर पाल सिंह निवासी लोधीपुर बंजारा थाना अमरोहा देहात जिला अमरोहा के स्थान पर अन्य व्यक्ति गौरव कुमार पुत्र नरेश कुमार यादव निवासी ग्राम बून्दरा कला थाना चान्दपुर जिला बिजनौर द्वारा परीक्षा देने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 89/2023 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि व 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त गौरव कुमार पुत्र नरेश कुमार यादव निवासी ग्राम बून्दरा कला थाना चान्दपुर जिला बिजनौर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना सदर बाजार पर विधिक कार्यवाही की गयी है।
बता दें कि कल भी एसटीएफ मेरठ की टीम ने ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा में रकम लेकर सॉल्वर बैठाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था। आरोपी बिहार के नालंदा निवासी सतेंद्र और बिजनौर के मकसूदपुर निवासी देवेंद्र सिंह को मुरादनगर की आर्डिनेंस फैक्टरी के पास से कार समेत पकड़ा गया था।