×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News: सपा मुखिया अखिलेश यादव हादसा पीड़ितों से मिलने पहुंचे धनपुर गांव,पीड़ितों के लिए की कई घोषणाएं

Meerut News: अखिलेश यादव दिल्ली-मेरठ हाईवे पर हादसे के पीड़ित और डीजे कांवड़ यात्रा के दौरान हुए हादसे के पीड़ितों से भी मिले। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर तरह की मदद मुहैया करवाने का आश्वासन दिया।

Sushil Kumar
Published on: 26 July 2023 10:46 PM IST
Meerut News: सपा मुखिया अखिलेश यादव हादसा पीड़ितों से मिलने पहुंचे धनपुर गांव,पीड़ितों के लिए की कई घोषणाएं
X
परिजनों से मिलते सपा मुखिया अखिलेश यादव (Pic: Newstrack)

Meerut News: तय कार्यक्रम के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम व सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज सरूरपुर क्षेत्र गांव पांचली बुजुर्ग में समाजवादी पार्टी नेता फुरकान की बहन को शादी के बाद आशीर्वाद देने गये। बता दें कि हाल में हुई शादी के समय अखिलेश यादव बेंगलुरू मीटिंग में थे। इसके अलावा अखिलेश यादव दिल्ली-मेरठ हाईवे पर हादसे के पीड़ित और डीजे कांवड़ यात्रा के दौरान हुए हादसे के पीड़ितों से भी मिले। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर तरह की मदद मुहैया करवाने का आश्वासन दिया।

सपा प्रमुख ने परिजनों को दी आर्थिक मदद

राली चौहान में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि कांवड़ यात्रा के लिए बजट सरकार निर्धारित करती है। ऐसे में जिन लोगों के साथ कोई दुर्घटना हुई है तो उन्हें पर्याप्त मदद मिलनी चाहिए। उन्होंने मृतक के परिवारों को दो लाख व घायलों को अपनी ओर से 25 हजार की मदद देने की घोषणा की। इसके अलावा अखिलेश यादव ने प्रदेश में सपा सरकार आने पर मृतकों के परिजनों में एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिये जाने की भी घोषणा की। बता दें कि राली चौहान गांव में करंट लगने से 6 कांवड़ियों की मौत हो गई थी।

बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का उठाएंगे खर्च - अखिलेश यादव

पूर्व मुख्यमंत्री गाजियाबाद में हाईवे पर हादसे में मरे मेरठ धनपुर गांव के रहने वाले पीड़ित परिवार को भी सांत्वना देने धनपुर पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मृतक नरेंद्र के परिजनों को सांत्वना देते हुए आश्वस्त किया कि बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के साथ शादी तक का खर्च खुद वहन करेंगे। वे दुख सुख की घड़ी में सदैव साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि शासन पर दबाव बनाकर ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद दिलाई जाएगी। उसके बाद धर्मेंद्र को अपना पर्सनल फोन नंबर देते हुए कभी भी बात करने की छूट दी। बता दें कि गाजियाबाद में हुए सड़क हादसे में धनपुर गांव निवासी नरेंद्र के परिवार के छह लोगों की मौत हो गई थी।



\
Sushil Kumar

Sushil Kumar

Next Story