×

Meerut News: ‘अगर सड़क पर पढ़ी गई नमाज, तो रोड पर ही होगा सुंदरकांड का पाठ’, इस संगठन ने दिया प्रशासन को अल्टीमेटम

Meerut News: हिंदू वाहिनी के पूर्व महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही की अध्यक्षता में हिंदू समाज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किए गया। जिसमें कहा गया कि सरकार के निर्देशों के अनुसार त्योहार मनाए जाने चाहिए।

Sushil Kumar
Published on: 27 Jun 2023 4:08 PM IST
Meerut News: ‘अगर सड़क पर पढ़ी गई नमाज, तो रोड पर ही होगा सुंदरकांड का पाठ’, इस संगठन ने दिया प्रशासन को अल्टीमेटम
X
Meerut News (Image: Social Media)

Meerut News: हिंदू वाहिनी के पूर्व महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही की अध्यक्षता में हिंदू समाज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किए गया। जिसमें कहा गया कि सरकार के निर्देशों के अनुसार त्योहार मनाए जाने चाहिए। संगठन के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि अगर 29 जून को बकरीद के मौके पर अगर सड़क पर नमाज पढ़ी गई तो हिंदू समाज भी उन्हीं लोगों की भांति धार्मिक आयोजन जैसे हनुमान चालीसा, सुंदरकांड आदि उसी जगह यानी सड़क पर ही करेगा। जिसकी जिम्मेदारी मेरठ के पुलिस प्रशासन की होगी।

सभी हिंदू संगठनों को एकजुट होने की जरूरत

बैजल भवन सिविल लाइन क्षेत्र में हुई बैठक में हिंदू समाज की एकता पर जोर देते हुए सचिन सिरोही ने कहा की अब हिंदू समाज के अंदर काम करने वाले हिंदू संगठनों को मिलजुल कर काम करने की आवश्यकता है। क्योंकि हर हिंदू संगठन अलग-अलग काम कर रहे हैं और पुलिस द्वारा हिंदू कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे भी अलग-अलग संगठन, अलग व्यक्ति हिंदू हित में काम करने के लिए झेल रहा है। लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सब का मूल विषय केवल हिंदू समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार लव जिहाद धर्मांतरण जैसी घटनाएं हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों का हो पालन

सचिन सिरोही ने कहा कि हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली घटनाएं हों या मेरठ में ईद के दिन शाही ईदगाह मस्जिद के बाहर सड़क पर हजारों लोगों द्वारा नमाज अदा करने की। मेरठ पुलिस प्रशासन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सार्वजनिक स्थलों पर नमाज अदा नहीं की जाएगी का पालन कराने का प्रयास, मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ की गई अनेकों बैठक द्वारा किया गया। लेकिन, वह पूर्ण तरीके से असफल रहा। क्योंकि एक योजना के तहत लगभग पिछले 2 वर्षों से लगातार मेरठ पुलिस प्रशासन को अनदेखा कर सड़क पर नमाज अदा की जा रही है।

जोकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों को खुली चुनौती है। सचिन सिरोही ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति सड़क पर नमाज अदा करता है तो उसके खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। यदि मेरठ पुलिस प्रशासन पहले की तरह इस बार भी कोई सख्त कदम नहीं उठाता तो हिंदू समाज भी उन्हीं लोगों की भांति भी धार्मिक आयोजन जैसे हनुमान चालीसा सुंदरकांड आदि उसी जगह यानी सड़क पर अदा करेगा, जिसकी जिम्मेदारी मेरठ के पुलिस प्रशासन की होगी।

बैठक में इनकी रही उपस्थिति

बैठक में प्रशान्त शर्मा, निवर्तमान जिला सहमंत्री विहिप महेन्द्र सिंह फौजी, जिला सह संयोजक बजरंगदल आजाद सिंह, अजय खटीक, अर्जुन सिंह, सौरभ सिंह, चैन सिंह बालियान, डाक्टर योगेन्द्र योगी, मनीष, कुलदीप जिला सह प्रभारी हिन्दू यूवा वाहिनी (पूर्व), किशोर पहाड़ी प्रदेश अध्यक्ष हिन्दू राष्ट्र सेवा संघ, सोमपाल सिह, राजेन्द्र गोयल, दीपक नंगला, शेखू, संजय टाक, शुभम, गुरमीत सिंह निवर्तमान महानगर उपाध्यक्ष हिन्दू यूवा वाहिनी, वरूण चौधरी निवर्तमान कार्यकारणी सदस्य हिन्दू युवा वाहिनी, अजय शर्मा निवर्तमान महानगर मंत्री हिन्दू यूवा वाहिनी, निपुल संदेल, वेदान्त अरोरा जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड मोदी सेना संगठन, विनायक गौतम, वंश, आयुष यादव आदि हिंदूवादी नेता मौजूद रहे।

Sushil Kumar

Sushil Kumar

Next Story