TRENDING TAGS :
Meerut News: "टेबलेट व स्मार्टफोन पाकर खिले चेहरे", युवाओं ने योगी जी का आभार व्यक्त किया
Meerut News: कुलपति, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय प्रोफेसर संगीता शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया संयोजिका प्रोफ़ेसर अलका तिवारी समन्वयक- ललित कला विभाग ने सभी अतिथियों का स्वागत कर पुष्प भेंट किए।
Meerut News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा "डीजी शक्ति पोर्टल योजना 21 - 22" के अंतर्गत स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण का कार्यक्रम बृहस्पति भवन में "ललित कला विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ललित कला विभाग एवं वाणिज्य विभाग में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु शासन द्वारा प्रदत स्मार्टफोन व टैबलेट का वितरण मेरठ के सांसद एवं कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि राजेंद्र अग्रवाल एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष एवं
कुलपति, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय प्रोफेसर संगीता शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया संयोजिका प्रोफ़ेसर अलका तिवारी समन्वयक- ललित कला विभाग ने सभी अतिथियों का स्वागत कर पुष्प भेंट किए। बतौर अति विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर बीरपाल सिंह, चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता समन्वयक आइक्यूएसी एवं प्रोफेसर बिंदु शर्मा समन्वयक मिशन शक्ति रहे। मुख्य अतिथि राजेंद्र अग्रवाल सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करना जिन्होंने युवाओं को रोजगार हेतु एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह योजना प्रारंभ की ताकि युवा किसी भी क्षेत्र में पीछे ना रहे हर तकनीक और प्रगति की जानकारी ने घर बैठे बैठे हो सके तथा युवा राष्ट्र की प्रगति में योगदान कर सकें।
प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की स्मार्टफोन और टेबलेट का उपयोग युवा अपने भविष्य का निर्धारण तथा ज्ञान की उपलब्धि के लिए करें युवाओं को सक्षम बनाने में यह सुविधा अत्यंत कारगर सिद्ध होगी। वाणिज्य विभाग की डा बबीता गुप्ता पानी के विभाग के विद्यार्थियों की सूची प्रस्तुत की । कार्यक्रम में मुख्य अभियंता श्री मनीष मिश्रा डॉ विवेक त्यागी,डा. पूर्णिमा वशिष्ठ, डॉ शालिनी , डॉ संघर्ष शर्मा, डॉ. प्रियंका, श्री सुरेश कुमार एवं ललित कला विभाग तथा वाणिज्य विभाग के समस्त शिक्षक और शिक्षार्थी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफ़ेसर अलका तिवारी ने किया।