TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आसियान देशों की सैन्य मेडिसिन फील्ड ट्रेनिंग लखनऊ में 11 मार्च से

इस प्रशिक्षण के तहत सशस्त्र बलों के मध्य संयुक्त ऑपरेशन में उनकी क्षमता को बढ़ाना है। आसियान एवं आसियान प्लस देशों के बीच सैन्य चिकित्सा सेवाओं की समझ को बढ़ाना है।

Shivakant Shukla
Published on: 5 March 2019 7:30 PM IST
आसियान देशों की सैन्य मेडिसिन फील्ड ट्रेनिंग लखनऊ में 11 मार्च से
X

लखनऊ: आसियान व आसियान प्लस देशों की सैन्य मेडिसिन फील्ड ट्रेनिंग का आयोजन लखनऊ में 11 से 16 मार्च तक होगा। समारोह का शुभारंभ छावनी लाइन में सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं काॅलेज के स्टेडियम में होगा। इस एफटीएक्स-2019 में प्रशिक्षकों लिये प्रशिक्षण की शुरुआत 09 व 10 मार्च से होगी।

सेना के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया गया कि इस एक्सरसाइज का उद्देश्य आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों के तहत मास कैजुआलिटी मैनेजमेन्ट, एयरो मेडिकल इवैकुएशन, केमिकल स्पिल मैनेजमेन्ट एवं हेल्थ मैनेजमेंट आदि के बीच आपसी तालमेल को बढ़ाना है। वहीं, पोली ट्रोमा एवं संक्रामक बीमारियों के प्रबंधन लिये आसियान एवं आसियान प्लस देशों को एक साझा मंच बनाने एवं संस्थागत ढांचा प्रदान करना है।

ये भी पढ़ें- तालों के आउटसोर्सिंग कर्मचारी हड़ताल पर, मरीज परेशान

इस कार्यक्रम में दक्षिण एशियाई देशों के संगठन के लगभग 250 प्रतिनिधि भाग लेंगे जिनमें इंडोनेशिया, थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, फिलिपिन्स, म्याॅमार, वियतनाम, कंबोडिया, ब्रुनी एवं लाॅस और आसियान प्लस देशों के अमेरिका, रूस, चीन, आस्ट्रेलिया, जापान, न्यूजीलैंड एवं दक्षिण कोरिया शामिल हैं। कार्यक्रम में मित्र देशों व मेजवान देशों के प्रेक्षक बड़ी संख्या में भाग लेंगे।

इस प्रशिक्षण अभ्यास में प्रतिनिधियों को फील्ड इंटीग्रेेशन ट्रेनिंग, कमान पोस्ट एक्सरसाइज, होस्ट नेशन एक्सरसाइज तथा वेलीडेशन एक्सरसाइज के तहत प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण के तहत सशस्त्र बलों के मध्य संयुक्त ऑपरेशन में उनकी क्षमता को बढ़ाना है। आसियान एवं आसियान प्लस देशों के बीच सैन्य चिकित्सा सेवाओं की समझ को बढ़ाना है।

ये भी पढ़ें- कासगंज: पुलिस ने अपहृत मासूम को छुड़ाया, तीन महिलाएं सहित पांच गिरफ्तार



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story