TRENDING TAGS :
डिफेंस एक्स्पो-2020 में सैन्य हथियारों एवं उपकरणों का प्रदर्शन बड़ा आकर्षण
एक्सपो के दौरान भारतीय सैन्य शौर्य एवं पराक्रम को दर्शाते हुए सजीव युद्धक प्रदर्शन के साथ-साथ सैन्य संस्कृति की एक झलक भी दर्शकों के मनोरंजन के लिए उपलब्ध होगी।
लखनऊः पांच से नौफरवरी 2020 तक लखनऊ के सेक्टर 15 वृंदावन योजना में आयोजित होने वाले 11वें डिफेंस एक्स्पो-2020 के दौरान सेना के मध्य कमान द्वारा अत्याधुनिक सैन्य हथियारों एवं उपकरणों को प्रदर्षित किया जायेगा। एक्सपो के दौरान भारतीय सैन्य शौर्य एवं पराक्रम को दर्शाते हुए सजीव युद्धक प्रदर्शन के साथ-साथ सैन्य संस्कृति की एक झलक भी दर्शकों के मनोरंजन के लिए उपलब्ध होगी।
इसे भी पढ़ें
मोदी की सुरक्षा के लिए डिफेंस एक्सपो में आकर्षण का केन्द्र बना बुलेटप्रूफ कन्वेषन सेंटर
डिफेंस एक्स्पो-2020 का दूसरा कार्यक्रम स्थल गोमती नदी के किनारे, बीरबल साहनी मार्ग होगा जहॉं भारतीय सेना, नौसेना, वायुसेना एवं तटरक्षक के जवान सजीव साहसिक प्रदर्शन करेगें। भारतीय सेना का सिम्फनी बैंड प्रदर्शन एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम इस दौरान आकर्षण का केन्द्र होगा। इसे देखने के लिए आम लोगों का प्रवेश खुला रहेगा।
इसे भी पढ़ें
उप्र : मोदी 5 फरवरी को डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन करेंगे
पॉंच दिवसीय यह कार्यक्रम रक्षा मंत्रालय, भारतीय सेना का सूर्या कमान एवं राज्य प्रशासन सहित एचएएल के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी एक समन्वय के साथ दिन-रात जुटे हुए हैं।
आठ और नौ फरवरी को सबके लिए ओपन
डिफेंस एक्स्पो-2020 का उद्घाटन आगामी 05 फरवरी 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेगें। 06 एवं 07 फरवरी को बिजनेस दिवस होगा। 05 से 07 फरवरी 2020 तक प्रवेश पास के आधार पर होगा जबकि 08 एवं 09 फरवरी को आम लोगों के लिए खुला रहेगा।
गोमती तट पर इनका नजारा रहेगा
गोमती नदी तट पर सेल्फी प्वाइंट के साथ-साथ सैनिक मोडल, छोटेसैन्य हथियार, बैकड्राप के साथ जम्पसूट, टी-90 टैंक एवं बीएमपी-2 आदि प्रदर्शित होंगे जबकि सेक्टर 15वृंदावन योजना कार्यक्रम स्थल पर टी-90 के साथ-साथ बीएमपी, बंकर, जिली सूट के साथ सैनिक एवं सियाचिन रस्मी एवं युद्धक पोशाक के साथ सेल्फी प्वाइंट प्रदर्शित किया जायेगा।
वृंदावन योजना कार्यक्रम स्थल में ये शामिल रहेंगे प्रदर्शनी में
डिफेंस एक्स्पो-2020 में सेक्टर 15 वृंदावन योजना कार्यक्रम स्थल पर भारतीय सेना द्वारा जिन सैन्य हथियारों एवं उपकरणों को प्रदर्शित किया जायेगा उनमें-टी-90 , बीएमपी, सिमुलेटर फायरिंग रेंज, सरफेस माइन क्लीयरिंग सिस्टम, ब्रिजलेयर टैंक, फुलविड्थ माइन प्लाउ, 155 एमएम बोफोर्स एन्टी टैंक गाइडेड मिसाइल लांचर, कम्फ्लेग्ड मोटरसायकिल, चीता हेलीकॉप्टर, आर्म्ड रिकवरी व्हिकल, आकाश-सर फेस टू एयर मिसाइल, के-9 वज्र, अल्ट्रालाइट हॉवित्जर-एम 777, तंगुस्का एडीसिस्टम, चिल्का एडीसिस्टम, पिनाका, इंन्द्र राडार, ऑलटेरेन व्हिकल, हाईमोबिलिटी व्हिकल, सर्वत्र बीआर, एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर आदि शामिलहैं।
इसे भी पढ़ें
डिफेंस एक्सपो-2020 : ये है सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी, शामिल होंगे 989 एग्जीबिटर्स
डीआरडीओ के सैन्य हथियारों एवं उपकरणों में अर्जुन टैंक, मोडुलर ब्रिजिंग सिस्टम, एडवांस कार्बन कम्पोजिट मोडुलर ब्रिजिंग सिस्टम, व्हील्ड आर्म्ड प्लेटफार्म, काउन्टर माइन फलेल, मीडियम पावर रडार, रिमोटेडली ऑपरेटेड व्हिकल, एडवांस्ड टोडआर्टिलरी गन सिस्टम, अनएस्प्लोडेड ऑर्डनेन्स हैन्डलिंग रोबोट जबकि भारतीय वायुसेना का एमआई-17, चिनूक, तेजस एवं एएलएच शामिल होगें।