×

योगी के मंत्री अब लाउडस्पीकर पर अजान से परेशान, DM को लिखा पत्र

उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने बलिया में स्थित मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर पाबंदी लगाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।

Newstrack
Published on: 23 March 2021 8:36 PM IST
योगी के मंत्री अब लाउडस्पीकर पर अजान से परेशान, DM को लिखा पत्र
X
बलिया: राज्य मंत्री का बेतुका बयान, शिवा जी-महाराणा प्रताप पर कही ऐसी बात (PC: social media)

बलिया: उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने बलिया में स्थित मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर पाबंदी लगाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि उन्हें स्वयं मस्जिदों में लाउडस्पीकर से हो रहे प्रदूषण के कारण शासकीय दायित्व के निर्वहन में बाधा आती है।

राज्य मंत्री ने लिखा- लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा प्रभाव

राज्य मंत्री ने पत्र में लिखा है कि मस्जिदों में नमाज के दौरान अजान, दिन भर लाउडस्पीकर के माध्यम से धार्मिक प्रचार-प्रसार, मस्जिद निर्माण के लिए चंदा एकत्र करने एवं विभिन्न प्रकार की सूचनाओं को अत्यधिक तेज आवाज में प्रसारित किया जाता है, जिससे छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन एवं बच्चों, वृद्ध व बीमार लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: एटा फेक एनकाउंटर: तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक समेत पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज

जनसामान्य को अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। मंत्री ने पत्र में स्पष्ट लिखा है कि मेरे विधान सभा क्षेत्र में स्थित मदीना मस्जिद काजीपुरा, थाना-कोतवाली, बलिया के समीप अनेक शैक्षणिक संस्थान स्थित है, जिनमें सेंट जोसेफ महर्षि विद्या मंदिर, सतीश चन्द्र महाविद्यालय आदि में अध्ययनरत विद्यार्थियों को लाउडस्पीकर की तेज आवाज के कारण पठन-पाठन में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।

ये भी पढ़ें: BHU बंद होते ही छात्रों का का हंगामा, हॉस्टल-लाइब्रेरी खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन

मस्जिद में पांचों वक्त नमाज की अजान तथा सारा दिन अन्य सूचनाएं प्रसारित की जा रही है, जिससे होने वाले वाले शोर के कारण योग, ध्यान, पूजा पाठ तथा शासकीय कार्यो में व्यवधान उत्पन्न होता है। मंत्री ने पत्र में सुप्रीम कोर्ट द्वारा समय-समय पर दिये गये दिशा-निर्देश का हवाला दिया है। राज्य मंत्री शुक्ला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए पत्र लिखने की पुष्टि की । उन्होंने कहा कि वह स्वयं मस्जिद के लाउडस्पीकर से हो रहे ध्वनि प्रदूषण से परेशान हैं । उन्होंने कहा कि बलिया शहर में उच्च न्यायालय के आदेश के तहत लाउडस्पीकर की ध्वनि निर्धारित होनी चाहिए तथा अनावश्यक लगाये गए लाउडस्पीकर को हटाया जाना चाहिए ।

अनूप कुमार हेमकर



Newstrack

Newstrack

Next Story