TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आत्मनिर्भर बना ये जिला: मिली कोविड हॉस्पिटल की सौगात, मंत्री ने किया उद्घाटन

राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चंद्र यादव ने महिला चिकित्सालय में बने एल-2 स्तर कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन किया।

Newstrack
Published on: 7 Sept 2020 9:35 PM IST
आत्मनिर्भर बना ये जिला: मिली कोविड हॉस्पिटल की सौगात, मंत्री ने किया उद्घाटन
X
आत्मनिर्भर बना ये जिला: मिली कोविड हॉस्पिटल की सौगात, मंत्री ने किया उद्घाटन

जौनपुर: राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चंद्र यादव ने महिला चिकित्सालय में बने एल-2 स्तर कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन किया। राज्य मंत्री यादव द्वारा पंजीकरण कक्ष, ओपीडी, रजिस्ट्रेशन कक्ष, आइशोलेसन वार्ड , आईसीयू वार्ड, एचडीओ वार्ड, पीएमसी वार्ड का निरीक्षण किया गया।

ये भी पढ़ें: सुशांत के 15 करोड़: हुआ खुलासा, स्टिंग आपरेशन से हकीकत आई सामने

राज्य मंत्री यादव नेअस्पताल में मरीजों के बैठने की व्यवस्था तथा अस्पताल की साफ सफाई निरंतर कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अस्पतालो में ऑक्सीजन की कमी नही होनी चाहिए, ऑक्सीजन एडवांस में मंगा कर रखी जाए।

कोविड-19 इलाज के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर

राज्य मंत्री ने कहा कि इस अस्पताल में कोविड-19 मरीजों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है जनपद के लोगों को कोविड-19 इलाज के लिए अब किसी अन्य जनपद में नहीं जाना पड़ेगा। अस्पताल में 13 पीस वेंटीलेटर, तीन पीस एचएफएनसी, चार पीस बाइपेप वेंटिलेटर, 20 मल्टीपैरामानिटर, ह्यूमिडिफायर 7 पीस, सक्शन 4 पीस मशीन, आईसीयू बेड 10 पीस, एचडीयू 10 पीस, 80 बेड जनरल मरीजों के लिए जिसमे मरीजों के लिए 25 बेड में वेडसाइट ऑक्सीजन सप्लाई है।

एबीजी मशीन 1 पीस, बायोकेम एनालाइजर दो पीस, सीबीसी मशीन दो पीस, बेडसाइड ऑक्सीजन सिलेंडर 25 पीस, सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई 20 बेड, 20 ह्यूमिडिफायर के साथ, डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर 38, एक्सरे मशीन पोर्टेबल 1 पीस, अल्ट्रासाउंड मशीन 2, पीपीई किट एवं एन-95 मास्क उपलब्ध है। 25 पीस ऐसी, सीसीटीवी कैमरा 32 पोर्ट डीपीआर के साथ से मरीजों एवं स्टाफ पर नजर रखी जाएगी तथा आवश्यकतानुसार इलाज किया जाएगा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ओमप्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, सीएमएस डॉक्टर ए के शर्मा, आरके सरोज, भावना वर्मा सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

कपिल देव मौर्य, जौनपुर

ये भी पढ़ें: सीएम योगी बांट रहे थे सौगात, तो पुलिस सपाइयों पर चला रही थी लाठी



\
Newstrack

Newstrack

Next Story