TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

​प्रियंका के अवध दौरे पर मोहसिन रजा का तीखा प्रहार, कहा-बाबर की याद में जा रही अयोध्या

इस तरह के ड्रामे से कुछ होने नहीं वाला है। कभी ट्रेन में सफर करना तो कभी नाव में बैठकर घूमना, उन्हें पीएम का विकास कार्य जरुर दिखेगा, लेकिन पिकनिक मनाना ये उनकी प्रवृत्ति है। पिकनिक मनाने के लिए वो लोग आते जाते रहते हैं। लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है।

Shivakant Shukla
Published on: 25 March 2019 2:52 PM IST
​प्रियंका के अवध दौरे पर मोहसिन रजा का तीखा प्रहार, कहा-बाबर की याद में जा रही अयोध्या
X

अमेठी: जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर बड़ा हमला बोला है।

उन्होंने प्रियंका गांधी के अयोध्या दौरे को लेकर बयान देते हुए कहा है कि चुनाव के वक्त बाबर की याद आयी है, इसलिए वो अयोध्या जा रही हैं। लेकिन वहां बाबर की अब कोई निशानी नहीं मिलेगी।

कांग्रेस के लोगों को बताया साइबेरियन पक्षी

यही नहीं मंत्री मोहसिन रज़ा ने सोमवार को अपनी ट्विटर वाल पर एक बाइट शेयर करते हुए लिखा कि अयोध्या श्रीराम की जन्मभूमि है। श्रीराम के अस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह उठाने वाले कांग्रेस के लोग या कांग्रेस के नेता वहां क्या तलाश करने जा रहे हैं? कुंभ निकल गया, बरसाना की होली निकल गई, अयोध्या में ऐतहासिक दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया, तब तो एक भी कांग्रेसी वहां नहीं गए। अब वहां जाकर क्या बताना चाहते हैं?

ये भी पढ़ें— वीबीएल को पेप्सिको इंडिया की फ्रेंचाइजी के लिए मिली प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी

मुझे लगता है प्रियंका गांधी वाड्रा जी, फिरोज जहांगीर की पोती को बाबर की याद आ गई है, बाबर के कुछ निशान ढूंढने जा रही हैं। लेकिन हम बता दें कि वहां अब बाबर की कोई निशानी नहीं है। ये साइबेरियन पक्षी हैं, आते जाते रहते हैं, मौसम देखकर आते हैं फिर उड़ जाते हैं। कांग्रेस के लोगों की प्रवृत्ति भी साइबेरियन पक्षी की तरह हो गई है।

इस तरह के ड्रामे से कुछ होने नहीं वाला है। कभी ट्रेन में सफर करना तो कभी नाव में बैठकर घूमना, उन्हें पीएम का विकास कार्य जरुर दिखेगा, लेकिन पिकनिक मनाना ये उनकी प्रवृत्ति है। पिकनिक मनाने के लिए वो लोग आते जाते रहते हैं। लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है।

ये भी पढ़ें— मंत्री सुरेश खन्ना ने उड़ाईं रेलवे नियमों की धज्जियां, बंद फाटक के नीचे से पार की पटरी



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story