×

जौनपुर: राज्य मंत्री ने दिव्यांगों को दिया तोहफा, खिलखिला उठे चेहरे

राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार दिव्यांगों को सामान्य जीवन देने के लिए कटिबद्ध है। सरकार के पास दिव्यांगों को सहायक उपकरण बांटने के लिए पर्याप्त बजट है।

Newstrack
Published on: 19 Dec 2020 7:44 PM IST
जौनपुर: राज्य मंत्री ने दिव्यांगों को दिया तोहफा, खिलखिला उठे चेहरे
X
जौनपुर: राज्य मंत्री ने दिव्यांगों को दिया तोहफा, खिलखिला उठे चेहरे

जौनपुर: जनपद के विकास खंड करंजाकला एवं शाहगंज में राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चंद्र यादव द्वारा समाजिक अधिकारिता शिविर में दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। राज्यमंत्री द्वारा विकास खंड करंजाकला में 109 दिव्यांगों को 165 सहायक उपकरण जिसमें से 80 ट्राई साइकिल, 12 व्हील चेयर, 44 वैशाखी, 8 वाकिंग स्टिक, 8 श्रवण मशीन, 03 सीपी चेयर एवं 10 अन्य उपकरण एवं विकासखंड शाहगंज में 92 दिव्यांगों को 145 सहायक उपकरण जिसमें से 39 ट्राई साइकिल ,06 ओ. डब्ल्यू. एच. चेयर, 16 वैशाखी, 07 वाकिंग स्टिक, 56 श्रवण मशीन, 03 सीपी चेयर, 02 स्मार्ट केन, 13 एम. एस. आई. ई. डी. कीट एवं तीन अन्य उपकरण वितरित किए गए।

ये भी पढ़ें: सोनिया का संसदीय क्षेत्र बना राजनैतिक अखाड़ा, अब इस बात पर भड़कीं अदिति सिंह

मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कही ये बात

इस अवसर पर राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार दिव्यांगों को सामान्य जीवन देने के लिए कटिबद्ध है। सरकार के पास दिव्यांगों को सहायक उपकरण बांटने के लिए पर्याप्त बजट है। उन्होंने कहा कि प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी आंगनबाड़ी भी ऐसे असहाय लोगो को उपकरण दिलाने में सहायता करें , दिव्यांगों को समाज मे बराबरी का स्थान दिलाकर पुण्य के कार्य में भागीदारी बने।जो दिव्यांग उपकरण पाने से वंचित रह गए है वे पुनः रजिस्ट्रेशन कराकर सहायक उपकरण प्राप्त कर ले।

ये भी पढ़ें: हमीरपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी ने बताया है कि जो दिव्यांग उपकरण पाने से वंचित रह गए है वे अपना आवेदन दे दे, जिससे जनवरी में उन्हें उपकरण दिलाया जा सके। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी कारंजाकला वीर भानु सिंह,खण्ड विकास अधिकारी शाहगंज अनुराग राय, एलिम्को के विनय कुमार मौर्य, अध्यक्ष प्रधान संघ करंजाकला सुनील यादव,पूर्व प्रमुख करंजकला जितेंद्र सिंह,मनीष श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

कपिल देव मौर्य जौनपुर



Newstrack

Newstrack

Next Story