×

कांप उठा एटा: नाबालिग के साथ हुआ दुष्कर्म, पीड़ित पक्ष से आरोपियों को पीटा

थानाध्यक्ष का कहना है कि लड़की के चाचा की तहरीर पर आरोपी चरन सिंह के खिलाफ धारा-376 व 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

Chitra Singh
Published on: 8 Feb 2021 8:04 PM IST
कांप उठा एटा: नाबालिग के साथ हुआ दुष्कर्म, पीड़ित पक्ष से आरोपियों को पीटा
X
कांप उठा एटा: नाबालिग के साथ हुआ दुष्कर्म, पीड़ित पक्ष से आरोपियों को पीटा

एटा। जनपद के बागवाला थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि किशोरी को घर बुलाया गया और उससे दुष्कर्म किया गया। जब पीड़ित पक्ष के लोग किशोरी का मेडिकल कराने अस्पताल पहुंचे तो आरोपी पक्ष डाक्टर से सेटिंग करने वहां पहुंच गया। इस पर अस्पताल परिसर में पुलिस के सामने दोनों पक्षों के मध्य जिला चिकित्सालय में जमकर गाली-गलौज व हाथापाई हुई और बाद में पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने पहुंच गई।

क्या है मामला

उक्त घटना में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का केस 7 फरवरी को थाना बागवाला मे दर्ज किया गया है। लड़की के चाचा ने पुलिस को बताया कि आरोपी चरन सिंह उसकी 14 वर्षीय भतीजी को अपने घर बुलाकर ले गया। बाद में किशोरी जब अपने घर आने लगी तभी आरोपी युवक ने किशोरी को कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने धमकी दी। किशोरी ने बदहवास हालत में आरोपी के परिजनों को बताया। लेकिन युवक के परिवार के लोगों ने किशोरी को ही धमकाया और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने किशोरी को डरा धमकाकर घर पर कुछ भी न बताने की कहकर घर भेज दिया।

यह भी पढ़ें... कान्हा की नगरी में गिर्राज शिलाओं की ऑनलाइन बिक्री पर विवाद, पढ़ें पूरी खबर

दोनों पक्षों में जमकर हुई हाथापाई

लड़की ने घटना की जानकारी परिजनों को दीतो परिजन 3 दिन बाद उसका मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। आरोप है कि पीछे से आरोपी युवक का पिता राजाराम अन्य लोगों के साथ अस्पताल डॉक्टर से सेटिंग करने पहुंच गए। इस पर दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई मारपीट व गाली-गलौज हुई वमुश्किल इन लोगों को बचाया गया।

etah

पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज

थानाध्यक्ष का कहना है कि लड़की के चाचा की तहरीर पर आरोपी चरन सिंह के खिलाफ धारा-376 व 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। फरार हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि घटना 5 फरवरी को घटी घटना के दो दिन बाद परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गयी है। पुलिस ने नामजद को आज कोतवाली नगर के रेलवे स्टेशन के पास से आरोपी चरन सिंह पुत्र राजाराम निवासी नगला छिद्दू को रिपोर्ट दर्ज किये जाने के 24 घंटों मे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें... कान्हा की नगरी में गिर्राज शिलाओं की ऑनलाइन बिक्री पर विवाद, पढ़ें पूरी खबर

पुलिस तमाशवीन बनी देखती

पीड़ित के परिजनों ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद अगर पुलिस कार्यवाही करती तो आरोपी व उसके परिजनों के इतने हौसले बुलंद न होते कि वह डॉक्टरी कराने आने पर जिला चिकित्सालय में डाक्टरी में गडबडी व हम लोगों को धमकाने न आते। जब वह हमारी डॉक्टरी न होने दे रहे थे तो झगड़ा हुआ और पुलिस तमाशवीन बनी देखती रही। अगर आज झगड़ा नहीं होता और आरोपी का बाप नहीं पकड़ा जाता तो पुलिस बलात्कार के आरोपी को नहीं पकडती। अगर हम लोग कम होते तो यह हमपर जानलेवा हमला भी कर सकते थे।

रिपोर्ट- सुनील मिश्रा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story