TRENDING TAGS :
मिर्जापुर में 3 बच्चों का मिला शव: इलाके में फैली सनसनी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
लालगंज के बामी ग़ांव के रहने वाले तीन बच्चे हरिओम(14) सुधांशु(14),शिवम(14) वर्ष घर से कल 1दिसंबर 2020 को दोपहर घर के पास स्थित कुशियरा जंगल मे बेर खाने के लिए निकले थे।
मिर्ज़ापुर लालगंज थाना क्षेत्र के बामी गाँव मे तीन बच्चों का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया। घर से गुमशुदा तीन बच्चों का शव पानी के बंधा में मिलने से हड़कंप मच गया।बच्चों की डूबने से मौत की आसंका है।मगर घर वाले हत्या कर शव फेके जाने की आसंका जाता रहे है।तीनो बच्चों की गुमसुदगी दर्ज कर पुलिस इनकी तलास कर रही थी।इस बीच शव मिलने हड़कंप मच गया।
आइए जानते हैं पूरा मामला
मिर्ज़ापुर के कुशियरा जंगल मे स्थित एक बंधी में तीन बच्चों का शव मिला।तीनो बच्चे एक ही परिवार के है। लालगंज के बामी ग़ांव के रहने वाले तीन बच्चे हरिओम(14) सुधांशु(14),शिवम(14) वर्ष घर से कल 1दिसंबर 2020 को दोपहर घर के पास स्थित कुशियरा जंगल मे बेर खाने के लिए निकले थे। मगर शाम तक घर वापस नही लौटे।परिजानो ने पहले बच्चो की जंगल मे तलाश किया।मगर बच्चो का कोई पता नही चलने के बाद उन्होंने आज दोपहर में लालगंज थाने में सूचना दिया।
यह पढ़ें...योगी सरकार बंद करने जा रही ये 44 साल पुरानी स्कीम, जानिए इसके बारे में
गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज
पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर बच्चों की तलाश कर रही थी।इस बीच आज स्थानीय लोगों ने तीनों बच्चों का शव कामापुर लोहरिया बंधा में देखा और इसकी सूचना पुलिस को दिया।मौके पर पहुची पुलिस ने शव को बंधे से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाहा मगर परिजनों ने शव को लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर में रख कर चक्का जाम कर दिया। परिजन बच्चों के आँख पर लगे चोट के कारण हत्या की आसंका व्यक्त कर रहे है।वही पुलिस मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।
यह पढ़ें...MLC चुनाव: कल होगी मतगणना, 199 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला