×

Varanasi News: उपद्रवियों ने एक ही रात में तोड़ी 2 प्राचीन हनुमान की प्रतिमा, जांच में जुटी पुलिस

Varanasi News: क्षेत्र के लोग प्रतिमा तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Purushottam Singh Varanasi
Published on: 15 July 2023 11:17 AM GMT
Varanasi News: उपद्रवियों ने एक ही रात में तोड़ी 2 प्राचीन हनुमान की प्रतिमा, जांच में जुटी पुलिस
X
Miscreants Broke Two Ancient Hanuman Statues in One Night, Varanasi

Varanasi News: धर्म और आस्था की नगरी वाराणसी में माहौल बिगाड़ने के लिए उपद्रवी तत्वों के द्वारा 2 हनुमान मंदिरों की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त किया गया। हनुमान जी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की सूचना क्षेत्र में जंगल के आग की तरफ फैली। सैकड़ों लोगों की भीड़ हनुमान मंदिर पहुंच गई। वहीं इस बात की सूचना भेलूपुर पुलिस को लगी तो मौके पर भेलुपुर थाने की टीम पहुंची। रात के समय तुलसीपुर क्षेत्र में हनुमान मंदिरों की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किया गया। हनुमान मंदिर में प्रतिमा तोड़े जाने को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। क्षेत्र के लोग प्रतिमा तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है।

2 मंदिरों की तोड़ी गई प्रतिमा

स्थानीय लोगों ने बताया कि एक ही रात में तुलसीपुर में 2 मंदिरों में भगवान हनुमान की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया। क्षेत्र के पार्षद पुन्नू लाल बिंद ने बताया कि तुलसीपुर के बिंद बाग में स्थित मंदिर में 1825 में तपस्वी बाबा लखन दास जी के द्वारा स्थापित की गई हनुमान जी की प्रतिमा को शरारती तत्वों ने बीती रात पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं दूसरी ओर तुलसीपुर के ही श्री गौरैया वीर बाबा मंदिर में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा को भी असामाजिक तत्वों ने पूरी तरह से तोड़ दिया। शनिवार को मंदिर खुलते ही क्षेत्रीय लोगों और पुजारी को इस घटना का पता चला। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच मंदिर के पुजारी से पूछताछ कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई। शरारती तत्वों को लेकर पुजारी ने बताया कि बीती रात कुछ लोग मंदिर का दरवाजा खटखटा रहे थे, लेकिन रात काफी हो गई थी। इस वजह से दरवाजा नही खोला गया। जब सुबह मंदिर का दरवाजा खुला तो मंदिर में भगवान हनुमान की प्रतिमा क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली।

Purushottam Singh Varanasi

Purushottam Singh Varanasi

Next Story