×

मिशन 2022ः चुनावी मोड में आई ये पार्टी, शुरू किये विधानसभावार सम्मेलन

भारतीय जनता पार्टी का विधानसभावार सम्मेलनों की श्रंखला में पार्टी आज 45 विधानसभा सम्मेलनों में संवाद के सत् क्रम को विस्तार देगी।

Newstrack
Published on: 15 July 2020 12:57 PM IST
मिशन 2022ः चुनावी मोड में आई ये पार्टी, शुरू किये विधानसभावार सम्मेलन
X

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी का विधानसभावार सम्मेलनों की श्रंखला में पार्टी आज 45 विधानसभा सम्मेलनों में संवाद के सत् क्रम को विस्तार देगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कानपुर के गोविन्द नगर विधानसभा सम्मेलन को सम्बोधित करेगें। जबकि केन्द्रीय मंत्री डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय मथुरा के गोवर्द्धन व डा. संजीव बालियान मेरठ के सरधना विधानसभा सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें:Kerala Lottery Result Today: आज 15.7.20 आएगा अक्षय ए.के.430 का परिणाम

गौरतलब है कि समय पार्टी कार्यकर्ताओं के सेवा कार्य, आगामी संगठनात्मक कार्यक्रम तथा स्वावलंबी व सामथ्र्यवान भारत निर्माण में जनभागीदारी के लिए डिजिटल माध्यम से संवाद कर रहे हैं।

पार्टी 15 जुलाई को 45 विधानसभाओं में वर्चुअल सम्मेलन करके बूथ, सेक्टर, मण्डल, जिला, क्षेत्र व प्रदेश के भाजपा पदाधिकारियों तथा विधायक, नगर पालिका, नगर पंचायत तथा जिला पंचायत व ग्राम पंचायत के विधानसभा क्षेत्र में निवास करने वाले जनप्रतिनिधियों से संवाद करेगी। विधानसभा सम्मेलनों को प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना लखनऊ मध्य, आशुतोष टण्डन झांसी के बबीना, श्रीकान्त शर्मा बदायूं के दातागंज, सुरेश राणा जालौन के उरई, भूपेन्द्र सिंह चैधरी फिरोजाबाद के शिकोहाबाद, सतीश महाना मुरादाबाद महानगर, स्वामी प्रसाद मौर्य पीलीभीत के पूरनपुर, अनिल राजभर उन्नाव के पुरवा, राम नरेश अग्निहोत्री गोण्डा के मनकापुर, सतीश द्विवेदी आजमगढ के गोपालपुर, डा. नीलकंठ तिवारी एटा के मारहरा, चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय कौशाम्बी के सिराथू, रमाशंकर सिंह पटेल गोरखपुर बांसगांव, संदीप सिंह शामली के थानाभवन, आनन्द स्वरूप शुक्ला मुजफ्फरनगर के मीरापुर, नीलिमा कटियार संभल के चंदौसी, सुरेश पासी मऊ के घोसी विधानसभा सम्मेलनों में संवाद करेंगे।

वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह कासगंज के पटियाली, बीएल वर्मा प्रयागराज के फाफामऊ, पुरूषोत्तम खण्डेलवाल चंदौली के सकलडीह, कान्ताकर्दम कन्नौज के छिबरामऊ प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर अलीगढ के बरौली तथा लखीमपुर, गोविन्द नारायण शुक्ला फतेहपुर, विजय बहादुर पाठक देवरिया के सलेमपुर, पंकज सिंह अलीगढ के खैर, प्रदेश मंत्री संतोष सिंह अयोध्या के गोसाइगंज, अमर पाल मौर्य बस्ती के रूधौली, त्रयम्बक नाथ त्रिपाठी हरदोई के गोपामऊ, प्रकाश पाल बिजनौर, सुब्रत पाठक सुलतानपुर, देवेन्द्र सिह चैधरी रायबरेली के ऊंचाहार में विधानसभा सम्मेलन में संवाद करेंगे।

ये भी पढ़ें:भारत और अमेरिका के बाद अब इस बड़े मुल्क ने चीन के खिलाफ उठाया ये कठोर कदम

जबकि सांसद शिव प्रताप शुक्ला सिद्धार्थनगर के डूमरियागंज, सत्यदेव पचैरी बरेली के मीरगंज, राजेश वर्मा महराजगंज के पनियरा, विनोद सोनकर बलिया के फेफना, कौशल किशोर कुशीनगर के हाटा, संजय सेठ बुलन्दशहर के शिकारपुर तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेनद्र सिंह इटावा के भरथना, क्षेत्रीय संगठन मंत्री रत्नाकरगाजीपुर के मुहम्मदाबाद, भवानी सिंह शाहजहांपुर के पुवायां, प्रद्युम्मन सीतापुर के सेउता विधानसभा सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story