TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

फेल हुआ मिशन शक्ति अभियान! बाजारों में भारी भीड़, फिर भी नहीं सुरक्षा का इंतजाम

शहर के मुख्य बाजार सुपर मार्केट घंटाघर कैपर गंज सहित कई बाजारों में महिला पुलिस नदारद दिखी। रायबरेली में त्योहारों के दौरान महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ऐसी बेरुखी तब सामने आई जब रायबरेली की सांसद नगर पालिका अध्यक्ष सहित दो एसडीएम भी महिला हैं।

Newstrack
Published on: 3 Nov 2020 9:02 PM IST
फेल हुआ मिशन शक्ति अभियान! बाजारों में भारी भीड़, फिर भी नहीं सुरक्षा का इंतजाम
X
फेल हुआ मिशन शक्ति अभियान! बाजारों में भारी भीड़, फिर भी नहीं सुरक्षा का इंतजाम

रायबरेली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शारदीय नवरात्रि में महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के इरादे से शुरू किए गए मिशन शक्ति समय के साथ-साथ अपनी शक्ति खोता नजर आ रहा है। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जिले रायबरेली में बाजारों में आज करवा चौथ की धूम नजर आ रही और त्योहार के चलते भारी संख्या में महिलाएं सज धज कर खरीदारी कर रही, लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर रायबरेली पुलिस बिल्कुल भी गंभीर नहीं नजर आई।

शहर के मुख्य बाजार सुपर मार्केट घंटाघर कैपर गंज सहित कई बाजारों में महिला पुलिस नदारद दिखी। रायबरेली में त्योहारों के दौरान महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ऐसी बेरुखी तब सामने आई जब रायबरेली की सांसद नगर पालिका अध्यक्ष सहित दो एसडीएम भी महिला हैं।

ये भी पढ़ें: प्राइमरी टीचर्स ट्रांसफर मामलाः हाईकोर्ट ने यूपी सरकार के फैसले को बताया सही

भारी भीड़ के बावजूद भी नहीं दिखी सुरक्षा व्यवस्था

पुलिस प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा किस चाहे जितने दावे करे लेकिन उसकी कार्यशैली कहीं ना कहीं यह बता देती है कि उसे महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कोई फिक्र नहीं है और सरकार और प्रशासन के प्रयास उस वक्त धरे के धरे रह जाते हैं जब आम नागरिक को ही अपनी सुरक्षा का एहसास ना हो। रायबरेली के विशंभर मार्केट में खरीदारी करने आई महिला प्रिया का कहना है कि कहीं पर भी महिला पुलिस नजर नहीं आई जिससे कि वह अपने साथ-साथ दूसरी महिलाएं भी सुरक्षित महसूस कर सकें।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/11/VID-20201103-WA0094-1.mp4"][/video]

कुछ यही अनुभव सत्य नगर से खरीदारी करने आए शिवाकांत बाजपेई के भी रहे कि उनको अपने मोहल्ले से लेकर मुख्य बाजार तक कहीं पर भी महिला पुलिस नजर नहीं आई और भाई इस बात पर नाराज भी है महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस गंभीर नहीं है।

ये भी पढ़ें: कड़कड़ाती ठंड से जंग की तैयारी, पहली बार रैनबसेरों का विवरण होगा ऑनलाइन

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/11/VID-20201103-WA0082.mp4"][/video]

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विभाग के अधिकारियों के दावे बहुत बड़े बड़े है। रायबरेली के सीओ सिटी शहर के सुपर मार्केट स्थित के सम्मान समारोह में एसडीएम के साथ मौजूद रहे लेकिन बाजार में मौजूद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला पुलिस की गस्त नही करवा सके लेकिन उन्होंने यह दावा जरूर किया कि बाजार में महिला पुलिस सिविल ड्रेस में मौजूद है जबकि उनके सामने ही महिला इंस्पेक्टर उनके बुलाने पर सुपर मार्केट पहुँची।

नरेन्द्र सिंह रायबरेली



\
Newstrack

Newstrack

Next Story