×

पहली बार आएंगे पीएम मोदीः आ गई डेट, करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ी है ये जगह

राममंदिर निर्माण के लिए होने वाले शिलान्यास पर लगातार अड़चने आने के बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2 से 5 अगस्त को अयोध्या आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Newstrack
Published on: 15 July 2020 2:59 PM IST
पहली बार आएंगे पीएम मोदीः आ गई डेट, करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ी है ये जगह
X

लखनऊ: राममंदिर निर्माण के लिए होने वाले शिलान्यास पर लगातार अड़चने आने के बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2 से 5 अगस्त को अयोध्या आने का अनुमान लगाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि 18 जुलाई को इस कार्यक्रम पर अंतिम मुहर लग सकती है। शिलान्यास कार्यक्रम में केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा मंत्रिमंडल के सदस्य भी शामिल होगें। इसके अलावा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:मणि मंजरी राय केस: शादी के सपने देखने लगा था ड्राईवर, इन पर कसा जा रहा शिकंजा

18 जुलाई को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की बैठक प्रस्तावित है

गौरतलब है कि 18 जुलाई को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की बैठक प्रस्तावित है। जिसमें पदाधिकारी इस कार्यक्रम को लेकर विचार करेगें।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास अपने पत्र में पहले ही प्रधानमंत्री मोदी को अयोध्याा आने का आमंत्रण भेज चुके है। नृत्यगोपाल दास की लालसा है कि अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में भूमिपूजन करके प्रधानमंत्री भव्य मंदिर निर्माण की विधिवत शुरूआत करें।

बता दें कि राम मंदिर का शिलान्यास 1989 में हो चुका है। अब सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्माण की प्रतीकात्मक शुरुआत करेंगे। इस दौरान कुछ केंद्रीय मंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में कई राज्यों के मुख्यमंत्री तथा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई अन्य पार्टी पदाधिकारियों के आने की उम्मीद जताई जा रही है।

राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास पहले ही पीएम को पत्र लिख चुके है

राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास पहले ही प्रधानमंत्री मोदी को अयोध्या दौरे के लिए पत्र लिख चुके है। जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी अतिशीघ्र अयोध्या आकर राममंदिर निर्माण का शुभारंभ करें।

ये भी पढ़ें:Amazon लाया खुशियाँ: अब आपकी समस्या हुई खत्म, शॉपिंग-बिल हुआ बेहद आसान

ट्रस्ट अध्यक्ष ने यह भी लिखा था कि वर्चुअल या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से नहीं बल्कि मोदी स्वयं अयोध्या आएं और राममंदिर निर्माण की नींव रखें।दरअसल कोरोना संक्रमण के कारण प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को कार्यक्रम लगातार टल रहा है। अयोध्या के संतो की इच्छा है कि बिना मोदी के शिलान्यास किए मंदिर निर्माण का काम न शुरू किया जाए।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story