TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मुरादाबाद में चार पत्थरबाज निकले कोरोना पॉजिटिव, पुलिस व जेल प्रशासन में हड़कंप

जिले के नवाबपुरा इलाके में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम पर हमला करने वाले चार पत्थरबाजों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। चार पत्थरबाजों के अलावा जेल में एक और बंदी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

Dharmendra kumar
Published on: 22 April 2020 10:46 AM IST
मुरादाबाद में चार पत्थरबाज निकले कोरोना पॉजिटिव, पुलिस व जेल प्रशासन में हड़कंप
X

मुरादाबाद: जिले के नवाबपुरा इलाके में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम पर हमला करने वाले चार पत्थरबाजों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। चार पत्थरबाजों के अलावा जेल में एक और बंदी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसे कार लूट के मामले में 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था।

मुरादाबाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हुआ यह हमला पूरे देश में चर्चा का विषय बना था। नवाबपुरा इलाके में डॉक्टरों की टीम के पहुंचने पर पत्थरों से हमला करने के साथ ही एंबुलेंस में भी तोड़फोड़ की गई थी। इस सिलसिले में गिरफ्तार किए गए लोगों में से चार पत्थरबाजों का सैंपल पॉजिटिव निकला है।

जेल में विशेष सावधानी बरतने का निर्देश

जेल में बंद पत्थरबाजों के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। जेल प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा और विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया है। इन पत्थरबाजों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में भी दहशत फैल गई है। फिर से हमले की किसी भी आशंका को नाकाम करने के लिए पत्थरबाजों की गिरफ्तारी के लिए भारी-भरकम पुलिस फोर्स भेजी गई थी। इस पुलिस टीम में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी और अधिकारी शामिल थे। अब इनमें भी कोरोना से संक्रमित होने का खौफ पैदा हो गया है।

यह भी पढ़ें...Covid-19: इस देश में है सिर्फ 4 वेंटीलेटर और हैं 5 उपराष्ट्रपति, इन देशों में एक भी नहीं

एक डॉक्टर और वार्ड ब्वॉय भी संक्रमित

इस बीच कोरोना से जंग करने में जुटे स्वास्थ्य विभाग के योद्धा भी इसकी जद में आने लगे हैं। कुष्ठ रोग अस्पताल के एक डॉक्टर और जिला अस्पताल के वार्ड ब्वॉय के कोरोना से संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए डॉक्टर की तैनाती आईएफटीएम में क्वारंटीन लोगों की निगरानी के लिए लगी थी जबकि वार्ड ब्वॉय की ड्यूटी लोगों की स्क्रीनिंग में लगी थी।

अस्पताल में पूरे स्टाफ की बदली ड्यूटी

इन दोनों के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया है। जिला अस्पताल में स्क्रीनिंग में लगे पूरे स्टाफ की ड्यूटी बदल दी गई है। वार्ड ब्वॉयके साथ ड्यूटी करने वाले 12 लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें...कोरोना संकट में पाकिस्तान की नई चाल, आतंकियो को बचाने के लिए किया ये कांड

आठ लोगों की कराई गई थी जांच

जिला अस्पताल के जिस वार्ड ब्वॉय को कोरोना संक्रमित पाया गया है वह पाकबड़ा का रहने वाला है और संविदा पर काम कर रहा है। स्क्रीनिंग के बाद क्वारंटीन कई आशंकित लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर अस्पताल प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए पांच डॉक्टरों समेत आठ लोगों की कोरोना की जांच कराई थी। इसी के तहत वार्ड ब्वॉय का भी सैंपल लिया गया था।। अन्य लोगों की रिपोर्ट तो नेगेटिव आई जबकि वार्ड ब्वॉय कोरोना संक्रमित निकला।

यह भी पढ़ें...अमेरिकी एजेंसी की रेटिंग, इस मामले में दुनियाभर के नेताओं में PM मोदी नंबर वन

एसडीएम ने किया गांव का दौरा

अब अस्पताल प्रशासन ने 12 लोगों को क्वारंटीन करने के साथ ही अस्पताल में विभिन्न जगहों पर सैनिटाइजेशन का काम भी कराया है। एसडीएम ने वार्ड ब्वॉय के गांव का दौरा करके उसके परिवार के 8 लोगों को भी क्वारंटीन कर दिया है।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story