×

Moradabad News : मौत का खेल खेलते हुए नदी में समाया 13 वर्षीय मासूम, गोताखोर तलाश में जुटे

Moradabad News : रामगंगा नदी के उफान पर होने पर आसपास के लोग नदी में मौत की डुबकियां लगा रहे हैं। कोई पुल से कूद रहा है तो कोई नदी में नीचे से कूद रहा है। नदी में नहाकर नदी के उफान पर होने का लुत्फ उठा रहे हैं। इसी लुत्फ के चलते 13 साल का मासूम नदी में डूब गया।

Sudhir Goyal
Published on: 26 July 2023 1:48 PM IST
Moradabad News : मौत का खेल खेलते हुए नदी में समाया 13 वर्षीय मासूम, गोताखोर तलाश में जुटे
X

Moradabad News : मुरादाबाद। जनपद मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा क्षेत्र के जामा मस्जिद इलाके में एक 13 वर्षीय मासूम बच्चा मौत का खेल खेलते हुए मौत की गोद मे सो गया है। जी हां आपको बता दें कि पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के चलते इस समय नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है जिसमें रामगंगा नदी भी उफान पर है। नदी के उफान पर होने पर आसपास के लोग नदी में मौत की डुबकियां लगा रहे हैं। कोई पुल से कूद रहा है तो कोई नदी में नीचे से कूद रहा है। नदी में नहाकर नदी के उफान पर होने का लुत्फ उठा रहे हैं। इसी लुत्फ के चलते यह मासूम बच्चा नदी में डूब गया, जिसको गोताखोरों ने देर रात तक काफी तलाश किया पर खबर लिखे जाने तक मासूम का कोई पता नहीं चला।

बता दंे कि राम गंगा नदी में पानी चढ़ते ही क्षेत्र के आस पास के युवक, किशोर और बच्चे जामा मास्जिद फ्लाई ओवर के ऊपर से कूद-कूद कर नदी में उछल कूद करते रहते हैं।

कई बार पुलिस ने चेतावनी भी दी और कई बार पुलिस ने हल्की धाराओं में कई का चालान भी काटा था। परंतु इन सब के बावजूद भी इस तरह की हरकतें करने वाले नहीं सुधरे। पुलिस ने तो विशेष तौर पर एक दरोगा और दो सिपाही को भी ड्यूटी पर लगाया है।

Sudhir Goyal

Sudhir Goyal

Next Story