TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Firozabad News: गंगा स्नान करने जा रहे मैक्स में सवार यात्रियों की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, सात घायल

Firozabad News: यात्रियों की मैक्स गाड़ी यूपी 76 एक्स 2260 एटा मार्ग पर नहर खडीत पुल के पास मोड़ पर एटा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे मैक्स खाई में जा गिरी।

Brajesh Rathore
Published on: 30 May 2023 3:26 AM IST
Firozabad News: गंगा स्नान करने जा रहे मैक्स में सवार यात्रियों की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, सात घायल
X
Firozabad News In Jasrana Truck collided seven injured

Firozabad News: औरैया से जसराना होते हुए सोरों घाट पर गंगा स्नान करने जा रहे मैक्स में सवार यात्रियों की गाड़ी को एटा की तरफ से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे मैक्स खाई में जा गिरी, मैक्स में सवार यात्रियों में 7 लोग जख्मी हो गए। मैक्स पलटने से मैक्स में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही चैकी प्रभारी पाड़म मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को जसराना के सीएससी में भर्ती कराया जहां से उन्हें फिरोजाबाद रेफर कर दिया गया।

गंगा दशहरा पर सोमवार को शाम 5ः00 बजे करीब औरैया से जसराना होते हुए सोरों गंगा स्नान करने जा रहे यात्रियों की मैक्स गाड़ी यूपी 76 एक्स 2260 एटा मार्ग पर नहर खडीत पुल के पास मोड़ पर एटा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे मैक्स खाई में जा गिरी, मैक्स में सबार सबारियो में चीखपुकार मच गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जसराना थाना प्रभारी सचिन कुमार, चैकी प्रभारी पाडंम रविशंकर निषाद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुच गए और घायलों को निकालकर एम्बुलेंस बुलाकर जसराना सीएससी भेज दिया। वहां से उन्हें फिरोजाबाद रेफर कर दिया। वहीं ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

थाना प्रभारी सचिन कुमार ने बताया कि राजाराम पुत्र दर्शनलाल निबासी ग्राम गिरा थाना बकेबर जिला इटावा अपनी पत्नी रेशमा, जंगबहादुर उझानी बकेबर इटावा, फूलनदेवी, किंडरपुर औरैया, अमरसिंह इन्टरपुर औरैया, अंकुश कुकरपुर इटावा, राहुल व त्रिदेवी नगला खूबी इटावा, व चार पांच अन्य लोगों के साथ दशहरा पर गंगा स्नान करने जा रहे थे। ट्रक से टकरा जाने पर मैक्स पलट गई जिसमें ये लोग घायल हो गए है। सभी घायलों को उपचार के लिए भेज दिया गया है।



\
Brajesh Rathore

Brajesh Rathore

Next Story