×

Moradabad News: हिंदू युवक के साथ बुर्कानशीं महिला को सड़क पर चलना पड़ा महंगा, लोगों ने की बदसलूकी

Moradabad News: लोगों का आरोप था कि युवती का दूसरे समुदाय के युवक के साथ प्रेम प्रसंग है।

Shahnawaz
Published on: 23 May 2023 3:57 PM IST (Updated on: 23 May 2023 3:58 PM IST)
Moradabad News: हिंदू युवक के साथ बुर्कानशीं महिला को सड़क पर चलना पड़ा महंगा, लोगों ने की बदसलूकी
X
Pic Credit - Social Media

Moradabad News: दूसरे समुदाय के लड़के के साथ बाजार से खरीदारी करके लौट रही युवती से स्थानीय अराजक तत्वों ने अभद्रता की। उनका आरोप था कि युवती का दूसरे समुदाय के युवक के साथ प्रेम प्रसंग है। इस घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

भोजपुर थाना क्षेत्र का मामला

मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत का यह वीडियो बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में कुछ युवक बुर्कानशीं युवती के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार युवती बाजार में खरीदारी करने गई थी। जिसके बाद वह गांव के हिंदू समुदाय के युवक के साथ बाजार से खरीदारी कर घर लौट रहीं थीं। इसी दौरान बाजार में कुछ दुकानदारों ने हंगामा खड़ा कर दिया और युवती पर हिंदू लड़के के साथ प्रेम प्रसंग का आरोप लगाते हुए मारपीट की।

युवती की तहरीर पर केस दर्ज

पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। भोजपुर थाना इलाक़े के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह रविवार की दोपहर अपने गांव से बाजार से खरीदारी करने गईं थीं। बाजार से लौटते वक्त उसको गांव का ही रहने वाला पड़ोसी युवक जयविंद मिल गया। युवती जयविंद की बाइक पर बैठकर घर जाने को कहने लगीं, उसी दौरान बाजार के कुछ दुकानदार युवती के पास आए और गालियां देकर मारपीट शुरू कर दी। उन दुकानदारों ने कहा कि किसी लड़के के साथ देखा तो अंजाम खराब होगा। पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर छेड़छाड़ व अन्य धाराओं में आरोपी युवक शाने आलम पुत्र निजाकत निवासी लालूवाला भोजपुर, आरोपी जान-ए-आलम निवासी लालुवाला भोजपुर, आरोपी हाफिज पुत्र सलीम निवासी हटहट भोजपुर के खिलाफ़ केस दर्ज कर लिया है। लेकिन इस घटना के बाद लोग कई सवाल उठे रहे हैं। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि क्या हमारा समाज इतना गन्दा हो गया है, कि उसको सिर्फ खराबी ही नजर आती है। उसको केवल एक ही रिश्ता नजर आता है, जिसको समाज स्वीकार नहीं करता है। इनकी नजर में भाई बहन का कोई रिश्ता नहीं होता। अगर भाई बहन हों तो उनको भी प्रेमी मान लेते हैं।

Shahnawaz

Shahnawaz

Next Story