×

Moradabad News: चंद्रयान की सफलता पर सपा सांसद एसटी हसन खुश, लेकिन योगी सरकार के मंत्री पर दिया ये बड़ा बयान

Moradabad News: सपा सांसद एसटी हसन ने चंद्रयान की सफलता पर खुशी जाहिर की है। मीडिया से बातचीत में अन्य मुद्दों पर भी अपनी राय जाहिर की और अपने अंदाज में भाजपा सरकार पर हमला बोला।

Shahnawaz
Published on: 24 Aug 2023 9:00 PM IST
Moradabad News: चंद्रयान की सफलता पर सपा सांसद एसटी हसन खुश, लेकिन योगी सरकार के मंत्री पर दिया ये बड़ा बयान
X
सपा सांसद एसटी हसन : Photo-Newstrack

Moradabad News: सपा सांसद एसटी हसन ने चंद्रयान की सफलता पर खुशी जाहिर की है। मीडिया से बातचीत में अन्य मुद्दों पर भी अपनी राय जाहिर की और अपने अंदाज में भाजपा सरकार पर हमला बोला।

जो दुनिया नहीं कर पाई, भारत ने किया

चन्द्रयान की सफल लेंडिंग पर एसटी हसन ने वैज्ञानिकों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि वैज्ञानिकों ने वो काम करके दिखाया है, जो दुनिया नहीं कर पाई थी। अब हम दुनिया में नंबर एक पर आ गए हैं।

राजकुमार के लिए कानून दरकिनार!

यूपी कैबिनेट मिनिस्टर धर्मपाल द्वारा गाड़ी रेलवे स्टेशन के प्रतिबंधित क्षेत्र में ले जाने पर एसटी हसन ने कहा कि ये इनका एरोगेंस सबको मालूम है। हो सकता है प्लेटफार्म के बाद ये ओवरब्रिज पर ही गाड़ी चढ़ा दें। इनके लिए कानून कोई हैसियत नहीं रखता है। ये राजकुमार हैं, राजाओं वाला दौर फिर लौट रहा है।

मकान भी हो गए मुजरिम

यूपी में बुलडोजर कार्रवाई के मुद्दे पर एसटी हसन ने कहा कि इस दौर में जब तारीख लिखी जाएगी तो लिखा जाएगा कि मकान भी मुजरिम हो गए हैं। मकान में तो 10 लोग रहते हैं, एक अपराधी निकल गया तो बाकी की क्या गलती है। उनके घर को क्यों तोड़े जाते हैं। पहले ऐसा नही होता था, ये तो आतंकित करने वाला काम है।

अजीज कुरैशी के बयान को नकारा

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के भड़काऊ बयान पर सपा सांसद ने कहा कि वो बहुत ही बुजुर्ग हो गए हैं और अभी ये नौबत इस मुल्क में नहीं आई है और न ही आएगी। चूंकि हिन्दू भाइयों की मेजोरिटी मुसलमानों के साथ खड़ी है। हमने नूंह के अंदर देखा हिन्दू भाई खड़े हो गए मुस्लिमों के साथ। ये हमारा साझा कल्चर है, एक दूसरे के साथ रहने का, और जिस दिन ये खत्म हो गया हिंदुस्तान ही खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हालांकि इस बात को तो मानता हूं कि मुस्लिम इस समय बहुत फ़िक्रमंद हैं।



Shahnawaz

Shahnawaz

Next Story