×

Moradabad News: टीचर का पैसों से भरा बैग लेकर भागे चोर, तलाश में जुटी पुलिस

Moradabad News: पूरा मामला ईदगाह रोड आदर्श नगर का है, जहां आदर्श नगर स्कूल टीचर जाबिर हुसैन अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर खड़े होकर फल खरीद रहे थे। तभी पीछे से आए स्कूटी सवार युवक झपट्टा मारकर 225000 रूपयो से भरा थैला लेकर भाग गए।

Shahnawaz
Published on: 16 Aug 2023 9:49 PM IST
Moradabad News: टीचर का पैसों से भरा बैग लेकर भागे चोर, तलाश में जुटी पुलिस
X
Thieves ran away with a bag full of two lakh twenty five thousand

Moradabad News: मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में फलाहे दारेन इंटर कॉलेज के टीचर का पैसों से भरा बैग चोर लेकर रफूचक्कर हो गए। बैग में ₹225000 था। चोर स्कूटी से आए थे और हेल्मेट लगाए हुए थे। दुकान पर खड़े होकर सामान खरीद रहे थे उसी समय पीछे से आए चोरों ने बैग छीनकर भआग गए।

क्या था पूरा मामला?

आपको बता दें कि पूरा मामला ईदगाह रोड आदर्श नगर का है, जहां आदर्श नगर स्कूल टीचर जाबिर हुसैन अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर खड़े होकर फल खरीद रहे थे। तभी पीछे से आए स्कूटी सवार युवक झपट्टा मारकर 225000 रूपयो से भरा थैला लेकर भाग गए। लुटेरे वाइट कलर की स्कूटी पर हेलमेट पहनकर आए थे। टीचर ने लुटेरों का काफी दूर तक पीछा किया इसके बाद थाना कटघर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसओ एवं सीओ मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों को तलाशा जा रहा है। आदर्श नगर में जहां जहां भवनों पर सी सी टी वी लगे है पुलिस उनकी मदद से लुटेरे को तलाश कर रही है।

मुरादाबाद में इस समय कई लूट,डकैती ओर हत्या की घटनाएं सामने आ रही है। पुलिस इसके लिए तैयार है। लेकिन रोकने में नाकाम साबित हुई है। अभी हाल फिलहाल की बात करें तो पिछले 8 दिनों में लूट और दो मर्डर हो गए है। पुलिस लुटेरे की तलाश में जुटी है। डगह-जगह छापे मारे जा रहे हैं। सीसीटीवी की सहायता ली जा रही है। जल्द घटना का खुलासा हो जाएगा।



Shahnawaz

Shahnawaz

Next Story