×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UPSC Result 2022: मुरादाबाद के मुईन ने यूपीएससी में हासिल की 296वीं रैंक

Moradabad News: मुईन मंसूरी मध्यम परिवार से हैं। उनके पिता रोडवेज में नियमित चालक हैं। मुईन ने इमानदारी और कार्मठता से नौकरी करने की बात कही।

Shahnawaz
Published on: 24 May 2023 1:14 AM IST
UPSC Result 2022: मुरादाबाद के मुईन ने यूपीएससी में हासिल की 296वीं रैंक
X
संघ लोक सेवा आयोग में मुईन मंसूरी ने हासिल किया 296 वीं रैंक(Pic: Newstrack)

Moradabad News: यूपीएससी की परीक्षा में मुरादाबाद के मुईन ने सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। मुईन ने 296वीं रैंक हासिल की है। मंगलवार दोपहर को सिविल सेवा परीक्षा 2022 का अंतिम परिणाम घोषित हुआ। इस बार भी छात्राओं ने अपनी काबिलियत का परचम लहराया है। पहल से लेकर पांचवीं रैंक तक लड़कियों का कब्जा हो गया है। वहीं मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा तहसील के मुईन मंसूरी ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। इस सफलता पर मुईन के जटपुरा गांव में उनके घर व गांव में हर्षोल्लास का माहौल है तथा पूरे तहसील में खुशी देखी जा रही है।

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा 2022 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस साल भी महिलाओं ने शीर्ष पदों पर परचम फहराया है, जिसमें इशिता किशोर टॉपर हैं। इसके अलावा दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया, उमा हरिति एन तीसरे और स्मृति मिश्रा चैथे स्थान पर हैं। स्मृति मिश्रा बरेली की रहने वाली हैं और बरेली के सीओ राजकुमार मिश्रा की बेटी हैं। मुईन मंसूरी मध्यम परिवार से हैं। उनके पिता रोडवेज में नियमित चालक हैं। उन्होंने बीएससी सुल्तानपुर दोस्त गांव स्थित रामगोपाल सिंह डिग्री कालेज से की है। मुईन के शिक्षक रहे रामकृत्न सिंह ने बताया कि मुईन पढ़ाई में बहुत निरंतरता रखता है और इसमें कुछ बनने की ललक है। वह दोस्तों के संग रहना पसंद करता है और खूब पढ़ाई करता है।

मुईन ने दिल्ली में कोचिंग की है। मुईन ने 296 वीं रैंक हासिल की है। मुईन मंसूरी से न्यूज ट्रैक संवाददाता सुधीर गोयल ने फोन पर बात की। उन्होंने इमानदारी और कार्मठता से नौकरी करने की बात कही। सिविल सेवा परीक्षा फाइनल रिजल्ट में कुल 933 रजिस्ट्रेशन ऑउटिंग के लिए चुने गए हैं। इनमें से 345 उम्मीदवार अनारक्षित, 99 ईडब्ल्यूएस, ओबीसी से 263 एससी से 154 और एसटी श्रेणी से 72 उम्मीदवार शामिल हुए हैं। इसके अलावा आईएएस के पद पर चयन के लिए 180 को शॉर्टलिस्ट किया गया है। जबकि 178 भाषाओं की रिजर्व लिस्ट भी तैयार की गई है।



\
Shahnawaz

Shahnawaz

Next Story