×

योगी सरकार के एक फैसले ने बदल दी यूपी की तस्वीर, देखें यहां

इसके अलावा जनपद आजमगढ़ की नगर पंचायत अजमतगढ़ का सीमा विस्तार, जनपद बाराबंकी की नगर पंचायत बंकी का सीमा विस्तार, जनपद ललितपुर की नगर पंचायत महरौनी का सीमा विस्तार, जनपद बस्ती की नगर पंचायत बभनान बाजार का सीमा विस्तार किये जाने का भी निर्णय लिया गया है।

Shivakant Shukla
Published on: 10 Dec 2019 1:03 PM GMT
योगी सरकार के एक फैसले ने बदल दी यूपी की तस्वीर, देखें यहां
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसले में राज्य के नगर निगमों, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों के आकार में बदलाव किया है। सूबे के अधिकांश जिलों के नए सिरे से हुए परिसीमन में अब कहां क्या बदला। अगर आपको जानकारी नहीं है तो एक नजर यहां डालें।

नगर निगम अयोध्या की सीमा में हुआ विस्तार

नगर निगम, अयोध्या की सीमा में अब 41 राजस्व ग्राम आ गए हैं। इन 41 ग्रामों में मऊ यदुवंशपुर, कुशमाहा, माझा कुढा केशवपुर, कुढा केशवपुर उपरहार, माझा आशिफबाग, बनबीरपुर, अब्बूसराय, गददौपुर, खोजनपुर, पहाड़गंज, उसरू, पलिया शाहबदी, हांसापुर, चाँदपुर हरवंश, डाभासेमर, गोपालपुर, काजीपुर जमीन मलिकपुर, मलिकपुर, गंजा, पूरे हुसैन खां, जनौरा (बा.न.पा.), सुल्तानपुर बछड़ा, कोरखाना (बा.न.पा.), भीखापुर, नन्दापुर, धर्मपुर सहादत, मिर्जापुर माफी, मिर्जापुर उर्फ शमशुद्दीनपुर, शहनवाँ, देवकाली (बा.न.पा.), शाहजहाँपुर, रानोपाली (बा.न.पा.), आशापुर, तकपुरा, मक्खापुर, हैबतपुर, शाहनेवाजपुर उपरहार, आशिफबाग पाठकपुर उपरहार, माझा बरहटा, जियनपुर तथा माझा शाहनेवाजपुर को सम्मिलित किया गया है।

ये भी पढ़ें—पेशाब करना पड़ा महंगा: करते ही दे लाठी-दे लाठी, यहां जानें ऐसा क्या हुआ

नगर निगम, गोरखपुर की सीमा विस्तार

नगर निगम, गोरखपुर की सीमा विस्तार कर इसमें 31 राजस्व ग्रामों को सम्मिलित किया गया है। इन 31 ग्रामों में - सिक्टोर तप्पा-हवेली, रानीडीहा, खोराबार उर्फ सूबा बाजार, जंगल सिकरी उर्फ खोराबार, भरवलिया बुजुर्ग, कजाकपुर, बड़गो, मनहट, गायधाट बुजुर्ग, पथरा, बाघरानी, गायघाट खुर्द, सेमरा देवी प्रसाद, गुलरिहा, मुडि़ला उर्फ मुण्डेरा, मिर्जापुर तप्पा-खुटहन, करमहां उर्फ कम्हरिया, जंगल तिकोनिया नं 1, जंगल बहादुर अली, नुरुद्दीन चक, चकरा दोयम, चकरा सोयम, रामपुर, सेन्दुली बेन्दुली, कठवतिया उर्फ कठऊर, पिपरा, झरवा, हरसेवकपुर नं.-2, लक्ष्मीपुर तप्पा-कस्बा, उमरपुर तप्पा-खुटहन तथा जंगल हकीम नं.-2 को सम्मिलित किया गया है।

नगर निगम, फिरोजाबाद का सीमा विस्तार

नगर निगम, फिरोजाबाद की सीमा विस्तार कर आराजी रून्ध (श्रीराम कालोनी) को सम्मिलित किया गया है। इस कालोनी में शहरीकरण की बढ़ती प्रवृत्ति एवं उसमें हो रहे अनियोजित विकास को नियोजित करने एवं अवस्थापना सुविधाओं को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत आराजी रून्ध को सम्मिलित करते हुए नगर निगम, फिरोजाबाद का सीमा विस्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें—G-mail में नया फीचर: तुरंत करें चेक जरा भी न करें देरी

जनपद कुशीनगर की नगर पालिका परिषद, पडरौना का सीमा विस्तार

जनपद कुशीनगर की नगर पालिका परिषद, पडरौना का सीमा विस्तार कर 31 ग्रामों को सम्मिलित किया जाएगा। 31 ग्रामों में -नोनिया पट्टी आ0, परसौनी कला, सेवक छपरा, भरवलिया, बधू छपरा, केवल छपरा, बन्दी छपरा, अहिरौली बुजुर्ग, बेलवा मिश्र, रामपुर, मटिहनिया बुजुर्ग, मोती छपरा, भिरवा सरकारी, बलोचहा, सोहरौना, जंगल बेलवा, जंगल बकुलहा, जंगल विशुनपुरा, अहिरौली खुर्द, पदखौली, काटी, मटिहनिया खुर्द, पकड़ी बुजुर्ग, लमुहा, मजरा केवल छपरा, दमवतिया, मिल्की, पलिया, बसडिला, बदल छपरा तथा बदरौना शामिल हैं।

ये बनीं नगर पंचायतें

जनपद शाहजहाँपुर की ग्राम पंचायत, बण्डा को नगर पंचायत बनाने, जनपद बहराइच के ग्राम पयागपुर को नगर पंचायत, पयागपुर बनाने का निर्णय, जनपद सिद्धार्थनगर के ग्राम बढ़नी चाफा को नगर पंचायत, बढ़नी चाफा बनाने का निर्णय, जनपद बदायूं की ग्राम पंचायत, दहगवां को नगर पंचायत बनाने का निर्णय, जनपद कानपुर देहात के कस्बा मूसानगर को नगर पंचायत मूसानगर बनाने का निर्णय, जनपद जालौन की ग्राम पंचायत एट को नगर पंचायत एट बनाने का निर्णय, जनपद सिद्धार्थनगर के भारत भारी को नगर पंचायत भारत भारी बनाने का निर्णय, जिला गोरखपुर के ग्राम चौमुखा (कैम्पियरगंज) को नगर पंचायत बनाये जाने का निर्णय,

ये भी पढ़ें—ये जानना है जरूरी! पैतृक संपत्ति में बेटी का क्या है अधिकार, क्या है कानून

जिला वाराणसी के ग्राम लोहता को नगर पंचायत बनाये जाने का निर्णय, जिला कुशीनगर के ग्राम फाजिलनगर को नगर पंचायत बनाये जाने का निर्णय, जिला कुशीनगर के ग्राम दुदही को नगर पंचायत बनाये जाने का निर्णय, जिला कौशाम्बी के दारानगर कड़ाधाम को नगर पंचायत बनाये जाने का निर्णय, जिला बस्ती के ग्राम गायघाट को नगर पंचायत बनाये जाने का निर्णय, जनपद सिद्धार्थनगर के कस्बा इटवा को नगर पंचायत इटवा बनाये जाने का निर्णय, जनपद फर्रूखाबाद के ग्राम नवाबगंज को नगर पंचायत बनाये जाने का निर्णय, जनपद फिरोजाबाद के ग्राम मक्खनपुर को नगर पंचायत मक्खनपुर बनाये जाने का निर्णय लिया गया है।

इनका हुआ सीमा विस्तार

इसके अलावा जनपद आजमगढ़ की नगर पंचायत अजमतगढ़ का सीमा विस्तार, जनपद बाराबंकी की नगर पंचायत बंकी का सीमा विस्तार, जनपद ललितपुर की नगर पंचायत महरौनी का सीमा विस्तार, जनपद बस्ती की नगर पंचायत बभनान बाजार का सीमा विस्तार किये जाने का भी निर्णय लिया गया है।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story