×

Hardoi News: सफर करने से पहले पढ़ ले यह खबर, नहीं तो बढ़ जायेगी परेशानी,जाने क्या है मामला

Hardoi News: हरदोई पहुँचने वाली अधिकांश ट्रेन अपने निर्धारित समय से तीन से तेरह घंटे की देरी से संचालित हो रही है।

Pulkit Sharma
Published on: 25 April 2023 1:02 AM IST
Hardoi News: सफर करने से पहले पढ़ ले यह खबर, नहीं तो बढ़ जायेगी परेशानी,जाने क्या है मामला
X
indian railway

Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं के रही है। बीते एक सप्ताह से ट्रेनों की लेट लतीफी का सिलसिला बरकरार है। हरदोई पहुँचने वाली अधिकांश ट्रेन अपने निर्धारित समय से तीन से तेरह घंटे की देरी से संचालित हो रही है। ऐसा माना जा रहा है कि अप व डाउन ट्रैक पर चल रहे कार्यों के चलते ट्रेनें लेट हो रही है। ट्रेनों के लेट होने से जहाँ रेल यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं सबसे ज्यादा मुसीबत दैनिक यात्रियों को हो रही है। यह असुविधा कब तक यात्रियों को उठानी पड़ेगी इसको लेकर जिम्मेदार कुछ भी बताने में समर्थ हैं।

यह ट्रेनें हैं लेट-

पाटलिपुत्र से चलकर चंडीगढ़ जाने वाले 22355 अप पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से खबर लिखे जाने तक 13 घंटे 05 मिनट की देरी से चाल रही है, 22454 मेरठ से चलकर लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 5 घंटे की देरी से हरदोई पहुँची, 13152 जम्मूतवी से चलकर कोलकत्ता जाने वाली सीयलदाह एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3 घंटे 37 मिनट की देरी से हरदोई पहुँची, 15910 लालगढ़ से चलकर न्यूटीनसुकिया जाने वाली अवध आसम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3 घंटे 47 मिनट की देरी से हरदोई स्टेशन पर पहुँची,15075 टनकपुर से सिंगरौली जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3 घंटे 27 मिनट की देरी से हरदोई पहुँची,12232 चंडीगढ़ लखनऊ सुपरफास्ट अपने निर्धारित समय से 4 घंटे 15 मिनट की देरी से हरदोई स्टेशन पर पहुँची,13010 योगनागरी ऋषिकेश से हावड़ा जाने वाली दून एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3 घंटे 33 मिनट की देरी से हरदोई स्टेशन पर पहुँची। इसके अतिरिक्त पंजाब मेल,गंगा सतलुज, जानता, लखनऊ मेल भी अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से हरदोई स्टेशन पर पहुँचीं।



Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story