×

मुलायम सिंह को अस्पताल से मिली छुट्टी, पीजीआई में थे भर्ती

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के सीनियर नेता मुलायम सिंह यादव को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया।

Shreya
Published on: 14 Nov 2019 1:50 PM IST
मुलायम सिंह को अस्पताल से मिली छुट्टी, पीजीआई में थे भर्ती
X

लखनऊ: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के सीनियर नेता मुलायम सिंह यादव को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, मुलायम सिंह यादव को सांस लेने और पेट में दर्द की तकलीफ थी, जिसके चलते उन्हें पीजीआई भर्ती कराया गया।

बता दें कि 79 साल के मुलायम सिंह यादव ने बीते लोकसभा चुनाव में मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की है। इसी साल जून में भी उनकी तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।गौरतलब है कि 26 अप्रैल को भी मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़ें: Good Newwz लेकर आ रहे ये सितारे, फिल्म का पोस्टर आया सामने

Shreya

Shreya

Next Story