×

मुलायम सिंह फिर पीजीआई में हुए भर्ती, डॉक्टरों ने किए अल्ट्रासाउंड व लिवर संबंधी टेस्ट

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की एक बार फिर से तबीयत खराब हो गई। शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे रायबरेली रोड स्थित एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है।

Aditya Mishra
Published on: 21 Jun 2019 7:21 PM IST
मुलायम सिंह फिर पीजीआई में हुए भर्ती, डॉक्टरों ने किए अल्ट्रासाउंड व लिवर संबंधी टेस्ट
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की एक बार फिर तबीयत खराब हो गई। शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे रायबरेली रोड स्थित एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि पिछले दो महीने से उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। पिछले दिनों संजय गांधी पीजीआई में इलाज के बाद उनको मेदांता भेजा गया था। वहां से लौटने के बाद वह आराम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...देश में पिछड़ो के असली नेता मुलायम सिंह यादव, PM मोदी फर्जी ओबीसी: मायावती

45 मिनट हुई जांच

मुलायम सिंह यादव को इसी बीच शुक्रवार को दिन में संजय गांधी पीजीआई के इमरजेंसी टू में भर्ती कराया गया। उनकी बिगडती तबियत को देखते हुये डाक्टरों ने आनन-फानन में उनका अल्ट्रासाउंड, खून की जांच, ब्लड प्रेशर और ईसीजी आदि जांच की।

करीब 45 मिनट की जांच के बाद उनको वापस घर भेजा गया है। मुलायम सिंह यादव का इन दिनों शुगर लेवल तथा ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है जिसका नियमित अंतराल पर चेकअप होता है।

ये भी पढ़ें...मुलायम सिंह का हालचाल लेने पहुंचे CM योगी, देखिये इन तस्वीरों में

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story