×

बहराइच: मर्डर के आरोपी की जेल में मौत, सवालों के घेरे में जेल प्रशासन

आपको बता दें कि बीती देर रात को कैदी की मौत हुई वह पूर्व प्रधान था जो हत्त्या के मामले में जेल में निरुध था जिसकी अचानक मौत ने उसके परिवार वालों को गहरा सदमा दिया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Shivakant Shukla
Published on: 27 Nov 2019 4:20 PM IST
बहराइच: मर्डर के आरोपी की जेल में मौत, सवालों के घेरे में जेल प्रशासन
X

बहराइच: जिला जेल मे कैदियों की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है ताज़ा मामला बीती रात 3 बजे का है जब जेल में विचाराधीन कैदी की मौत हो गई कैदी पूर्व प्रधान है जो कि हत्त्या के मामले में जेल में निरुद्ध था।

ये भी पढ़ें—मोदी सरकार का किसानों के लिए बड़ा तोहफा, कैबिनेट में हुए ये फैसले

बता दें कि पूर्व प्रधान पिछ्ले 1 महिना 16 दिन से जेल मे सज़ा काट रहा था। कैदी की मौत ने एक बार फिर जेल प्रशासन को सवालों के घेरे मे लाकर खडा कर दिया है। आकड़ों की मानें तो ज़िला जेल की यह पहली घटना नहीं है।

जिला जेल में 11 कैदियों की मौत हो चुकी है

बीती एक साल में जिला जेल में 11 कैदियों की मौत हो चुकी है कैदी की मौत को कैदी का बेटा मौत नहीं बल्कि हत्त्या बता रहा है अब देखना यह होगा कि क्या जेल प्रशासन हो रही लगातार मौतों पर किस तरह का एक्शन लेता है।

ये भी पढ़ें— महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण देगी बीजेपी

आपको बता दें कि बीती देर रात को कैदी की मौत हुई वह पूर्व प्रधान था जो हत्त्या के मामले में जेल में निरुध था जिसकी अचानक मौत ने उसके परिवार वालों को गहरा सदमा दिया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मौत के मामले में कैदी के बेटे का कहना है कि उनके पिता की हत्त्या हुई है, परिजनों ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंच कर मौत की जांच और इन्साफ की मांग की है तो वहीं जेलर का कहना है कि रात में कैदी की अचानक तबियत खराब हुई और कैदी के सीने में दर्द वा सांस लेने मे दिक़्क़त हो रही थी जिसको जेल के अस्पताल में दिखाया गया और उपचार दिया गया हालात ना सुधरने के बाद कैदी को बहराइच मेडिकल कालेज लाया गया जहां रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story