×

हत्या से दहला बाराबंकी: पहले महिला से गहरी दोस्ती, फिर ऐसा बनाया प्लान

बाराबंकी जनपद के थाना रामसनेही घाट इलाके पूरेडीह महुलारा गाँव बीती 6 मई को गाँव के बाहर जंगल में एक पन्द्रह वर्षीय युवक का शव मिला था | शव को देखने से ही पता चल रहा था कि यह हत्या का मामला है |

Vidushi Mishra
Published on: 12 May 2020 1:08 PM GMT
हत्या से दहला बाराबंकी: पहले महिला से गहरी दोस्ती, फिर ऐसा बनाया प्लान
X

लखनऊ। बाराबंकी में तीन दोस्ती की ऐसी दोस्ती का मामला सामने आया है कि जब उनकी दोस्ती थी तो एक दोस्त के पर जिस महिला को वह चाहता था उससे सम्पर्क करवाया और फिर जब एक मामले को लेकर मनमुटाव हुआ तो उसकी निर्ममता से हत्या कर दी | पुलिस से बचने के लिए इन लोगों ने लाश को एक जंगल में फेंक दिया लेकिन जयदा दिन तक यह हत्यारे पुलिस की नज़र से बच नहीं सके और अंततः पुलिस की गिरफ्त में आ गए |

ये भी पढ़ें...एसी में कोरोना फैलने का खतरा अधिक! क्या सुरक्षित है रेलवे का यह फैसला

हत्या का मामला

बाराबंकी जनपद के थाना रामसनेही घाट इलाके पूरेडीह महुलारा गाँव बीती 6 मई को गाँव के बाहर जंगल में एक पन्द्रह वर्षीय युवक का शव मिला था | शव को देखने से ही पता चल रहा था कि यह हत्या का मामला है |

पोस्टमार्टम में भी यह बात खुल गयी कि किसी नुकीली चीज से इसकी हत्या कारित की गयी है | पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस इस घटना के खुलासे को सक्रीय हुयी और अंततः पुलिस असली मुजरिमों तक पहुँचने में सफल रही | अब पुलिस इन अपराधियों को इनकी असली जगह अर्थात सलाखों के पीछे भेजने का करने जा रही है |

ये भी पढ़ें...पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग थाने में तैनात इंस्पेक्टर कोरोना संक्रमित

6 मई को एक लाश जंगल में मिली

इस मामले में बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया कि रामसेनही घाट इलाके के पूरेडीह महुलारा गाँव में बीती 6 मई को एक लाश जंगल में मिली थी |

जिस पर परिजनों ने शक जताया था उनकी जांच की गयी तो उनकी संलिप्तता नहीं पाए गयी | गाँव से जो अन्य सूचनाएं मिली उनके आधार पर अभिषेक पांडेय और सुभाष यादव की नजदीकियां मृतक सेवक राम से होने की सुचना प्राप्त हुयी |

प्राप्त सुचना के आधार पर पुलिस जांच शुरू की तो यह बात सामने आयी कि इन दोनों ने मृतक सेवक राम का सम्पर्क एक विवाहित महिला से भी कराया और उसकी एवज में कुछ पैसे भी लिए गए थे | पैसा मिलने के बाद इन लोगों में मनमुटाव हो गया और फिर इन दोनों ने मृतक सेवक राम को बुला कर पहले गांजा पिलाया फिर शराब पिलाई और फिर नुकीले पेंचकस से उसकी हत्या कर दी | इन लोगों ने पुलिस के सामने पाना गुनाह स्वीकार कर लिया है |

ये भी पढ़ें...कोरोना के साथ पायरिला कीट के प्रकोप से ऐसे बचें गन्ना किसान

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story