×

दहेज की भेंट चढ़ी एक और विवाहिता, ससुरालजनों पर लगा हत्या का आरोप

जनपद बदायूं के थाना उसैत क्षेत्र के गांव सरली पुख्ता के रहने वाली मृतका के भाई अतुल सिंह के मुताबिक उन्होने अपनी बहन सुमन देवी की शादी बीते वर्ष 2009 में कोतवाली सोरों के गांव दतलाना के रहने वाले दिनेश से की थी।

SK Gautam
Published on: 18 July 2019 11:26 PM IST
दहेज की भेंट चढ़ी एक और विवाहिता, ससुरालजनों पर लगा हत्या का आरोप
X
आग की प्रतीकात्मक तस्वीर

कासगंज: जनपद कासगंज के सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव दतलाना में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में आग से जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है, वहीं मृतका के भाई ने ससुरालीजनों पर अतिरिक्त दहेज के चलते किरोसिन डालकर हत्या करने का आरोप लगाया है, साथ ही पति सहित पांच ससुरालीजनों के विरुद्ध सोरों कोतवाली में तहरीर दी है।

ये भी देखें : सोनभद्र हत्याकांड: मुख्य आरोपी प्रधान समेत 26 गिरफ्तार, 9 लोगों की हुई थी हत्या

जनपद बदायूं के थाना उसैत क्षेत्र के गांव सरली पुख्ता के रहने वाली मृतका के भाई अतुल सिंह के मुताबिक उन्होने अपनी बहन सुमन देवी की शादी बीते वर्ष 2009 में कोतवाली सोरों के गांव दतलाना के रहने वाले दिनेश से की थी।

उनके मुताबिक ससुरालीजन दहेज के लिये सुमन का आये दिन को आये दिन मानसिक व रूप से प्रताड़ित करते थे जिसके चलते वीते दिवस ससुरालीजनों ने सुमन के उपर किरोसिन डाल कर आग के हवाले कर दिया।

जिससे सुमन गंभीर रूप से झुलस गई, वहीं ससुरालीजन सुमन को लेकर निजी चिकित्साल ले गये, जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई, ससुरालीजन मृत सुमन के शव को छोडकर फरार हो गये।

ये भी देखें : आजम खां भू-माफिया घोषित, मामलों की जांच के लिए SIT गठित

वहीं पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर पति सहित पांच ससुरालीजनों पर मामला दर्ज लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story