×

गला रेतकर टीवी एंकर की पत्नी की दिनदहाड़े हत्या, कारणों को तलाश रही पुलिस

अजितेश मिश्रा एक निजी न्यूज चैनल में दिल्ली में टीवी एंकर के पद पर कार्यरत है। उनकी पत्नी दिव्या अपनी सास ससुर के साथ इटावा में रहती थी सोमवार को अज्ञात व्यक्ति ने घर मे घुसकर गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच पड़ताल में जुट गई है।

SK Gautam
Published on: 14 Aug 2023 4:25 PM IST
गला रेतकर टीवी एंकर की पत्नी की दिनदहाड़े हत्या, कारणों को तलाश रही पुलिस
X

इटावा: थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कटरा बल सिंह में टीवी एंकर की पत्नी की घर में घुसकर गला रेतकर हत्या कर दी गयी दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है।

इटावा में थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कटरा बल सिंह में टीवी एंकर अजितेश मिश्रा की पत्नी दिव्या मिश्रा की घर में घुसकर गला रेतकर हत्या कर दी गयी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी देखें : वाह रिलायंस जियो! आईएमसी 2019 में जियो ने बॉट को रखा दुनिया के सामने

अजितेश मिश्रा एक निजी न्यूज चैनल में दिल्ली में टीवी एंकर के पद पर कार्यरत है। उनकी पत्नी दिव्या अपनी सास ससुर के साथ इटावा में रहती थी सोमवार को अज्ञात व्यक्ति ने घर मे घुसकर गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच पड़ताल में जुट गई है।

मृतक महिला के ससुर प्रमोद मिश्रा ने बताया कि उनकी पत्नी अपनी रिश्तेदार के यहां गयी हुई गई है। घर मे उनकी बहू और वह अकेले थे आज दोपहर को वह घर से टहलने के लिए बाहर चले गए जब लौटकर आये तो उन्हें घर का मैन दरवाजा खुला मिला घर की तीसरी मंजिल पर जाकर देखा तो उनकी बहू दिव्या की लाश जमीन पर पड़ी हुई थी उनकी बहू की किसी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है।

ये भी देखें : करतारपुर कॉरिडोर: हर तीर्थयात्री से 3120 रुपये वसूलने पर अड़ा पाक

मामले की जांच पड़ताल करने पहुंचे एसपी सिटी रामयश सिंह ने बताया कि आज पुलिस को सूचना मिली कि थाना कोतवाली क्षेत्र के कटरा बल सिंह में महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गयी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड की टीम जांच में जुटी है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story