TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

AMU में मोदी के संबोधन का मुस्लिमों को इंतजार, आखिर इनपर क्‍या बोलेंगे PM

एएमयू के गौरवमयी इतिहास के साथ जुडकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं. विश्वविद्यालय के शिक्षक व छात्र उनकी ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं।

Shivani
Published on: 22 Dec 2020 10:30 AM IST
AMU में मोदी के संबोधन का मुस्लिमों को इंतजार, आखिर इनपर क्‍या बोलेंगे PM
X

एएमयू का शताब्‍दी समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से चर्चा में है और बेहद खास बन गया है। एएमयू ही नहीं पूरी दुनिया में बैठे मुसलमान इस कार्यक्रम पर टकटकी लगाए हुए हैं। सभी की दिलचस्‍पी यह जानने में है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एएमयू से देश और दुनिया के मुसलमानों को क्‍या संदेश देना चाहेंगे। जिस एएमयू को भाजपा नेताओं और उनके समर्थकों ने कुछ महीने पहले आतंकवाद व मुस्लिम कट्टरता से जोड़ने की कोशिश की थी उस एएमयू के बारे में मोदी क्‍या सोचते हैं।

यही वजह है कि एएमयू की ओर से पूरी दुनियाभर में इस कार्यक्रम का लिंक भेजा गया है। जिसे ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकते हैं। कुछ छात्रनेताओं ने हालांकि विरोध के सुर उठाये थे, लेकिन खुलकर कोई सामने नहीं आ रहा है। एएमयू कैंपस में सुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं।

एएमयू को मोदी से विशेष सौगात की है उम्‍मीद

एएमयू के गौरवमयी इतिहास के साथ जुडकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं. विश्वविद्यालय के शिक्षक व छात्र उनकी ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी के चलते एएमयू के शताब्दी समारोह वर्चुअल आयोजित किया जा रहा है। बताया जाता है कि विश्वविद्यालय के डेवलेपमेंट के लिए एक बड़े फंड की दरकार है. एएमयू टीचर्स एसोसियेशन व छात्रसंघ इसकी मांग कर चुके हैं. वहीं एएमयू के अल्पसंख्यक स्टेटस का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. जिस पर लोगो की निगाह है कि प्रधानमंत्री इस पर क्या बोलते हैं.

[video width="640" height="640" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/12/Muslims-Eagerly-Waiting-PM-Modi-Addresses-AMU-centenary-celebrations.mp4"][/video]

कार्यक्रम से विश्वविद्यालय को नया आयाम मिलेगा

प्रधानमंत्री के शताब्दी समारोह के संबोधन से संबंधित कैंपस में केवल दो ही होर्डिंग ही देखी गई। पहली यूनिवर्सिटी सर्किल पर दूसरी बाबे सैय्यद गेट पर लगी है। कुछ लोगों के विरोध को देखते हुए होर्डिंग की सुरक्षा के लिए सुरक्षा कर्मियों को बैठाया गया है।

ये भी पढ़ेंः मोदी के बनारस में सर सैयद ने देखा था AMU का सपना, ऐसे पड़ी नींव

[video width="1920" height="1080" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/12/WhatsApp-Video-2020-12-21-at-10.02.50-PM.mp4"][/video]

ये भी पढ़ेंः मोदी के एएमयू शताब्दी समारोह भाषण पर क्यों बरपा है हंगामा

कैंपस में भी सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं। कोई विरोध प्रदर्शन न हो। इसके लिए कैंपस में भी सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं। जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा ने बताया कि इस कार्यक्रम से विश्वविद्यालय को नया आयाम मिलेगा। यहां के छात्रों को एक नई ऊर्जा मिलेगी। जिससे देश का निर्माण होगा। कैंपस में लगाई गई स्क्रीन

एएमयू के जनसंपर्क अधिकारी उम्र पीरजादा ने कहा

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी उम्र पीरजादा ने कहा कि एएमयू के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक वर्चुअल शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का लिंक दुनिया भर में लोगों को भेजा गया है. छात्र और शिक्षक इससे जुड़ेंगे. इस कार्यक्रम के विजिबिलिटी के लिए कैंपस में स्क्रीन भी लगाई गई है. कार्यक्रम का लिंक यहां दिया गया है। https://pmindiawebcast.nic.in और https://www.amu.ac.in/sub-page/centenary-celebrations-22-dec-2020

अखिलेश तिवारी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shivani

Shivani

Next Story