×

मुजफ्फरनगर: बीजेपी MLA को जान से मारने की मिली धमकी, पाकिस्तान से आया फोन

उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर पुलिस में उस समय हड़कम मंच गया ,जब बुढाना विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक उमेश मलिक को शनिवार की रात एक अंतराष्ट्रीय नंबर से जान से मारने की धमकी दी गई।

Monika
Published on: 1 Feb 2021 1:33 PM GMT
मुजफ्फरनगर: बीजेपी MLA को जान से मारने की मिली धमकी, पाकिस्तान से आया फोन
X
मुज़फ्फरनगर: BJP विधायक को अंतराष्ट्रीय नंबर से मिली धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल

मुज़फ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर पुलिस में उस समय हड़कम मंच गया ,जब बुढाना विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक उमेश मलिक को शनिवार की रात एक अंतराष्ट्रीय नंबर से जान से मारने की धमकी दी गई। जिसके चलते विधायक जी की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने मामले में तुरंत मुकदमा दर्ज कर अपनी जांचपड़ताल शुरू कर दी है।

पाकिस्तान से आया कॉल

आपको बता दें, पाकिस्तान से किसी व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर कॉल कर जान से मारने और तबाह करने की धमकी दी। लगातार तीन बार कॉल आने के बाद विधायक ने पुलिस को इस मामले की खबर दी थी।

यह पढ़ें….ये डिजिटल इंडिया का पहला डिजिटल बजट है: BJP प्रमुख जेपी नड्डा

24 घंटों के अनादर दो नेताओं को धमकी

बताया जा रहा है ,की अभी इस मामले को 24 घंटे भी नही हुए थे ,की जनपद के एक ओर बीजेपी के बड़े नेता को भी इसी तरह से बहारीय नंबर से धमकी दी गई है। लेकिन इस मामले में अभी थाने में किसी तरह की शिकायत नहीं कि गई है। पुलिस के आलाधिकारी भी मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पष्ठ जाँच कराकर कार्यवाही की बात कह रहे है। बहराल अचानक से जनपद के दो बीजेपी नेताओ को इस तरह से फोन पर धमकी देने का मामला चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

अमित कुमार

यह पढ़ें….क्या क्या बिकेगा: बजट 2021 में सरकारी सेल, विनिवेश से जुटाए जाएंगे इतने रुपये

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story