मुज़फ्फरनगर में बिगड़े हालातः शौर्य दिवस पर धक्कामुक्की, पूरे जिले में फोर्स तैनात

जिसको देखते हुए जहाँ जिला प्रशासन ने पूरे जनपद में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया हुआ था।तो वही रविवार की सुबह से ही आलाधिकारी पुलिस फोर्स के साथ क्रांति सेना के कार्यालय बैरिगेटिंग मुस्तैद थे।

Suman  Mishra
Published on: 6 Dec 2020 8:55 PM IST
मुज़फ्फरनगर में बिगड़े हालातः शौर्य दिवस पर धक्कामुक्की, पूरे जिले में फोर्स तैनात
X
मिठाई खिलाकर बड़े ही धूमधाम से शौर्य दिवस मनाया गया है सतर्कता की दृष्टि से जिला प्रशासन की ओर से भारी पुलिस फोर्स सड़कों पर तैनात भी किया गया है।

मुज़फ्फरनगर : 6 दिसंबर को शौर्य दिवस पर उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाज़ी कर एक दूसरे को मिठाई खुलाई। लेकिन वही इस कार्यक्रम के दौरान जमकर शहर के हृदय दिल शिव चौक पर पुलिस फोर्स के समीप ही धक्का-मुक्की का माहौल देखने को भी मिला है

पूरे जनपद में भारी पुलिस फोर्स

दरअसल 6 दिसंबर को शौर्य दिवस के रूप में मनाने के लिए मुज़फ्फरनगर में क्रांति सेना ने आह्वान किया हुआ था। जिसको देखते हुए जहाँ जिला प्रशासन ने पूरे जनपद में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया हुआ था।तो वही रविवार की सुबह से ही आलाधिकारी पुलिस फोर्स के साथ क्रांति सेना के कार्यालय बैरिगेटिंग मुस्तैद थे।

यह पढ़ें....बाबा साहेब को श्रद्धांजलि: इस पार्टी ने किया याद, ऐसे मनाया महापरिनिर्वाण दिवस

mujhafar nagar

शौर्य दिवस

क्रांति सेना के कार्यकर्ता भी शौर्य दिवस मनाने के लिए अपने समय अनुसार अपने कार्यालय से जुलूस के रूप में नारेबाज़ी करते हुए निकल पड़े जिन्हें पुलिस ने महावीर चौक स्थित क्रांति सेना के कार्यालय के नीचे ही रोक दिया।इस बीच कार्यकर्ताओ ओर पुलिस के बीच हल्की धक्कामुक्की भी हुई लेकीन क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने उसी दौरान आतिशबाज़ी करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शौर्य दिवस मनाया।

यह पढ़ें....किसानों के साथ कांग्रेस: अजय लल्लू की घोषणा, भारत बंद को देंगे पूरा समर्थन

शौर्य दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस कार्यक्रम के दौरान नगर के बीचो बीच सम्मानित व्यक्तियों में इस तरह का माहौल देखने को मिला है जो कि अब चर्चा का विषय बना हुआ है इस और जिला प्रशासन एवं पदाधिकारियों को ध्यान देना चाहिए। हालांकि इस कार्यक्रम के दौरान आतिशबाजी वह नगर के राहगीरों को भी मिठाई खिलाकर बड़े ही धूमधाम से शौर्य दिवस मनाया गया है सतर्कता की दृष्टि से जिला प्रशासन की ओर से भारी पुलिस फोर्स सड़कों पर तैनात भी किया गया है।

रिपोर्टर अमित कल्याण

Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story