×

बाबा साहेब को श्रद्धांजलि: इस पार्टी ने किया याद, ऐसे मनाया महापरिनिर्वाण दिवस

कानपुर सम्भाग प्रभारी राजेश पटेल व गोविंद गौतम ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने दलित व पिछड़ों को आरक्षण दिलाकर इन वर्गों की तस्वीर और तक़दीर बदल दी ।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 6 Dec 2020 7:59 PM IST
बाबा साहेब को श्रद्धांजलि: इस पार्टी ने किया याद, ऐसे मनाया महापरिनिर्वाण दिवस
X
इससे पूर्व आज़ाद समाज पार्टी कांशीराम के लोगो ने बुद्ध बिहार में स्थापित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रधांजलि अर्पित की।

इटावा : बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेकडर के 65 वें परिनिर्वाण दिवस पर आज़ाद समाज पार्टी कांशीराम के कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए डॉ भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर आसपा के राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य राजकुमार गौतम व कौमी तहफ्फुज कमेटी के संयोजक ख़ादिम अब्बास ने कहा डॉ भीमराव अंबेडकर महामानव थे उन्हें किसी भी धर्म जाति व वर्ग के बंधन में नही बाँधा जा सकता। वो समाज सुधारक व नारी उद्धारक के साथ संविधान निर्माता थे।

यह पढ़ें...किसानों का भारत बंदः सपा ने किया समर्थन का एलान, बनेंगे आंदोलन में साथी

दलित व पिछड़ों को आरक्षण

कानपुर सम्भाग प्रभारी राजेश पटेल व गोविंद गौतम ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने दलित व पिछड़ों को आरक्षण दिलाकर इन वर्गों की तस्वीर और तक़दीर बदल दी । कानपुर मंडल के मीडिया प्रभारी मोहम्मद आमीन भाई व आसपाकां के जिलाध्यक्ष अभिषेक आजाद ने कहा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने कहा था जहाँ सहन शीलता की सीमाएं खत्म होती है वहां क्रान्ति जन्म लेती है।

itawa

यह पढ़ें...पौरशपुर का टीजर जारी: आते ही सोशल मीडिया पर छाया, अभी देखें Video

राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आज़ाद

आज़ाद समाज पार्टी कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आज़ाद के रूप में उस क्रान्ति ने जन्म ले लिया है। इस मौके पर कानपुर मंडल प्रभारी अशोक आज़ाद ,कार्यालय प्रभारी अभिषेक जाटव ,मेहताब सिंह सुधाकर कमल सिंह ,सोनू आदि ने डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिषेक आज़ाद ने तथा संचालन मोहम्मद आमीन भाई ने किया। इससे पूर्व आज़ाद समाज पार्टी कांशीराम के लोगो ने बुद्ध बिहार में स्थापित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रधांजलि अर्पित की।

यह पढ़ें...लव जिहाद पर बड़ा ऐलान: आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क, गृह मंत्री ने दिया ये बयान

रिपोर्ट- उवैश चौधरी, इटावा

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story